स्पोर्ट्स डेस्क. कोरोना वायरस का इफेक्ट अब पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है, और अब हर देश इससे बचने के लिए हर संभव सावधानी बरत रहा है. कोरोना वायरस का असर अब खेल के बड़े बड़े आयोजनों पर भी पड़ रहा है, भारत-साउथ अफ्रीका के बीच जहां तीन वनडे मैच की सीरीज के बाकी बचे दो मैच को रद्द कर दिया गया तो वहीं ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज खेली तो जा रही है लेकिन स्टेडियम में फैंस इस मैच का लुत्फ नहीं उठा पा रहे हैं, खाली स्टेडियम में मैच कराए जा रहे हैं, आज खाली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच खेला गया.

ऑस्ट्रेलिया में पहला मौका

ऑस्ट्रेलिया में ऐसा पहला मौका था जब कोई इंटरनेशल मैच बिना किसी दर्शक के खेला गया या यूं कहें कि खाली स्टेडियम में खेला गया, मैच तो पूरे नियम के साथ हुआ, और इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने  71 रन से न्यूजीलैंड को हरा भी दिया लेकिन स्टेडियम में आकर दर्शक मैच का लुत्फ नहीं उठा सके.

ऑस्ट्रेलिया ने जीता मैच

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 258 रन बनाए जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 41 ओवर में ही 187 रन बनाकर ढेर हो गई. और ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैच की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है.