रायपुर. कोरोना वायरस का कहर दुनिया भर के अनेक देशों में जारी है. भारत में भी इसके कुछ पॉजिटव पाये गए हैं. लेकिन स्थिति नियंत्रण में हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में कोई पॉजिटव मरीज नहीं पाये गए हैं. वायरल को लेकर केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने राज्यों को एडवायजरी जारी किया है. जिसमें लोगों को भीड़-भाड़ वाले इलाके और सार्वजनिक सभाओं से दूर रहने की अपील की गई है.

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को सार्वजिनक कार्यक्रम में शामिल नहीं होने और लोगों को जागरूक करने की बात कही है. इस अपील के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी होली मिलन के अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. बता दें कि प्रदेश में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं. लेकिन सरकार ने एहतियातन कदम उठाना शुरू कर दिया है. सरकार द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

स्वास्थ्य विभाग ने सभी एसीएस, प्रमुख सचिव, सचिव व कलेक्टरों को सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए हैं. स्कूलों को लेकर विशेष गाइडलाइन जारी किया गया है. गाइडलाइन में कहा है कि नोवेल कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने/कम करने के लिए जन-सामान्य में जन-जागरूकता लाना अत्यंत आवश्यक हैं. समस्त शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों के मध्य इसके रोकथाम संबंधी हस्तक्षेप जैसे कि हाथ धोना, छीकने और खासने के समय मुंह पर रूमाल रखना, ऊपरी भुजा को ढंकने हेतु टिशू पेपर – महीन कागज या शर्ट के आस्तीन का उपयोग, बीमारी की अवस्था में स्कूल ना जाए, सार्वजनिक समारोह में सम्मिलित ना हो. ये सब उपाय इस बीमारी को फैलने से रोकने या कम करने में उपयोगी साबित होगा. फ्लू जैसे अनेक संक्रामक बीमारियों के रोकथाम में भी विशेष रूप से सार्थक होगा.