दिल्ली. चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस दुनियाभर में फैलता जा रहा है. कई देशों ने अपने विदेशी पर्यटकों पर रोक लगा दी है. इसी तरह खतरनाक कोरोना वायरस के संक्रमित यात्रियों के डर से सउदी अरब ने अपने यहां उमरा करने के लिए मक्का मदीना आने वाले तीर्थ यात्रियों पर रोक लगा दी है. इस फैसले पर सऊदी ने कहा कि उमरा में लाखों लोग यहां आते हैं, जिसे देखते हुए स्थगित करने का फैसल लिया गया है.

विदेश मंत्रालय के एक ट्वीट के मुताबिक मदीन में पैगंबर मोहम्मद की मस्जिद में भी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है. पूरे मध्य पूर्व में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के देखते हुए पिछले हफ्ते उमरा के लिए जारी वीजा भी रद्द कर दिये गए हैं.

बता दें कि उमरा में पूरी दुनिया से लोग मक्का पहुंचते हैं और वहां नमाज पढ़ते हैं. इस दौरान कोरोना वायरस का संक्रमण ने फैसे, इसे देखते हुए उमरा को स्थगित कर दिया गया है. इससे पहले सऊदी ने मक्का और मदीना के पवित्र स्थलों में खाड़ी देकों के नागरिकों के प्रवेश पर अस्थायी रूप से रोक लगाने की घोषणा की थी.