रायपुर। कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. छत्तीसगढ़ राज्य भी इससे अछूता नहीं है. केंद्र सरकार ने 14 अप्रैल तक पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया है. ऐसे समय पर लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. प्रदेश भर में तमाम ऐसे लोग हैं, जो गरीबों और जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. साथ ही सस्ते दर पर घर पहुंच सेवा भी उपलब्ध करा रहे हैं.

सस्ते और फ्री होम डिलीवरी

लॉकडाउन पर बाजार में हो रहे कालाबाजारी को कम करने के लिए रायपुर के डॉ. अरविंद जैन ने फ्री होम डिलीवरी सब्जी की शुरुआत की है, वो भी मार्केट से कम दाम पर. उन्होंने अपना एक वाट्सअप नबर 9329629300 भी जारी किया है. जिसके जरिए आप घर बैठे सब्जी मांगा सकते हैं. उन्होंने बताया कि उनकी टीम में 10 लोग काम कर रहे हैं, जो कि पूरे रायपुर शहर में आर्डर देने पर बाइक के जरिए घरों तक सब्जी पहुंचवा रहे हैं. इसका अलग से कोई चार्ज नहीं लिया जा रहा है. सब्जियों में टमाटर के रेट 30, भांटा- 25, लौकी- 25, खीरा- 25, करेला- 50 रुपये में दिए जा रहे है. इसके साथ ही moresabzi.com बेवसाइट पर ऑनलाइन सब्जी आर्डर कर सकते हैं, जो कि जल्द ही शुरु होने वाला है.

खाद्य सामान, सब्जी और किराना सामान की होम डिलीवरी

मुंगेली जिले में भी कोरोना के महामारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने एक अभिनव पहल की शुरुआत की है. इस पहल के मुताबिक खाद्य सामान, सब्जी एवं किराना सामान की होम डिलीवरी सर्विस की जाएगी. कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे की पहल पर शुरुआत की गई यह सर्विस शहरी एवं ग्रामीण दोनों इलाकों में दी जाएगी. आगे चलकर यह सर्विस जिले के अन्य पंचायतों में भी की जाएगी. इसके लिए डिलीवरी चार्ज भी लगेगा.

यहां प्रशासन ने जारी किया रेट सूची

सूरजपुर जिले में लॉकडाउन की वजह से जरूरी वस्तुओं की उपलब्धता और कीमतें प्रभावित होने लगी है. खासकर सब्जियों के दाम दिन प्रति दिन आसमान छू रहे हैं. राशन सहित कुछ अन्य जरूरी सामग्रियों के दाम भी अधिक वसूले जाने की शिकायतें भी मिल रही थी. जिसके बाद प्रशासन ने सब्जियों की दुकानों में रेट लिस्ट भी जारी कर दिया है.