![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
नई दिल्ली। भारत में कोरोना केस में लगातार गिरावट जारी है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 46 हजार नए मामले मिले है. मौत के रोजाना मामले में भी कम आए हैं. देश में एक्टिव केसों की संख्या करीब पांच लाख रह गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में एक दिन में कोरोना वायरस के 46,617 नए केस मिलने के साथ ही कुल मामलों की संख्या 3,04,58,251 हो गई. वहीं इसी दौरान 853 लोगों की मौतें हुई हैं. अब तक देश में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा चार लाख पार करके
400,312 हो गया है.
देश में एक्टिव केसों की संख्या अब 509637 आ पहुंचा है. बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 59,384 लोग स्वस्थ हुए हैं. इस तरह से अब तक कोरोना वायरस से 2,95,48,302 लोग ठीक हो चुके हैं. भारत में अब तक 34,00,76,232 टीकाकरण हो चुका है. कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या पर गौर करें तो रिकवरी रेट बढ़कर 97.1 फीसदी हो गया है. वहीं, साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 2.57 पर है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.67 हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 97.01 प्रतिशत हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.48 प्रतिशत है.
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 42,64,123 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 34,00,76,232 हुआ.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 18,80,026 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 41,42,51,520 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
Read more – UP Police Serves a Notice to Twitter India Head for’provoking communal unrest’
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक