नई दिल्ली- कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए देश पूरा लाॅकडाउन पर है. केंद्र और राज्य सरकार ने एडवायजरी जारी कर केवल जरूरत के सामानों की बिक्री की ही छूट दी है, जिनमें मेडिकल स्टोर भी शामिल हैं. इन स्टोर्स से इन दिनों सेनिटाइजर, मास्क और दवा के अलावा सर्वाधिक डिमांड यदि किसी प्रोडक्ट की है, तो वह कंडोम है. बाजार कहता है कि बीते एक हफ्ते में लाॅकडाउन पीरियड के दौरान कंडोम की बिक्री में 25 से 30 फीसदी बढ़ोतरी हुई है.
दवा विक्रेताओं का कहना है कि पहले बाजार में 3 से 4 कंडोम वाले पैकेट्स की सबसे ज्यादा डिमांड रहती थी, लेकिन इन दिनों 10 कंडोम वाले पैकेट्स की डिमांड सबसे ज्यादा है. आंकड़ें बताते हैं कि सबसे ज्यादा कंडोम नए साल की शुरूआत में बिकते हैं.
कोरोना वायरस के कारण देश में लाॅकडाउन होने से लोग नियमित दवाओं के साथ-साथ मेडिकल स्टोर्स से कंडोम भी खरीद रहे हैं. कई मेडिकल स्टोर्स ने आने वाले दिनों में डिमांड बढ़ने की संभावनाओं के चलने स्टाॅक बढ़ा दिया है.
इधर कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से भी यह खबर है कि दुनियाभर में कंडोम की बिक्री बढ़ गई है.