रायपुर। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए एहतियात के तौर पर रविवार को भारतीय जनता पार्टी सदर बाजार मंडल की ओर से बूढ़ापारा वार्ड में मास्क, सेनिटाइजर और होम्योपैथी दवाइयों का वितरण किया गया. विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में हुए भाजपा कार्यकर्ताओं की टीम ने वार्ड में घर-घर जाकर इन बचाव सामग्रियों का वितरण किया.
बृजमोहन अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए सभी को स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए. चीन से निकला कोरोना वायरस आज दुनियां मे पैर पसार रहा है. डब्लूएचओ ने इसे महामारी घोषित किया है. भारत मे भी लगभग 107 लोग इस वायरस से ग्रसित है, और 2 लोगों की मौत हो चुकी है, इसलिए सभी नागरिकों को जरूरी है कि एहतियात बरते.
उन्होंने कहा कि कुछ भी खाने से पहले हाथ साबुन से अच्छी तरह से धो लें. खांसने और छींकने पर कपड़े से नाक और मुंह को ढके. ठंड, बुखार, खांसी, छींक और स्वास लेने में तकलीफ व सिरदर्द जैसे लक्षण किसी भी व्यक्ति में दिखे तो उससे दूरी बनाए रखे. अगर ऐसी तकलीफ किसी को भी हो तो तत्काल डॉक्टर को दिखाएं. ज्यादा भीड़ से बचे, मास्क और हाथ साफ रखने के लिए सेनेटाइजर का उपयोग करें. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से डरने की जरुरत नहीं है पर इसके संक्रमण से बचने के लिए एहतियात ही सबसे अच्छा उपाय है.
इस अवसर वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली शर्मा, मंडल भाजपा अध्यक्ष प्रवीण देवड़ा, बूढ़ापारा वार्ड पार्षद सीमा कंदोई, ब्राह्मण पारा पार्षद आकाश दुबे, बिहारी होतवानी, शशि अग्रवाल, मोहित नत्थानी, मुकेश शशि अग्रवाल, कंदोई, तरल सोलंकी, प्रमोद बैद, विभोर गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, पंकज चौरसिया, इमाम खान, रामकृष्ण पवार, अरविंद शुक्ला, जितेंद्र सेठिया, विनोद रोहरा अनिल शर्मा शामिल थे.
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=8N1yK3Giefs[/embedyt]