नई दिल्ली। जो तब्लीगी जमात कल तक समाज के निशाने पर था, आज वही तब्लीगी जमात तारीफें बटोर रहा है। जो लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं उन लोगों से तब्लीगी जमात ने अपील की है कि वे अपना खून प्लाज़्मा तकनीक से इलाज के लिए दें। इसके बाद देश के अलग-अलग हिस्से में तब्लीगी बढ़-चढ़कर लोगों को खून दे रहे है। जमात के इस कदम की तारीफ वे लोग कर रहे हैं जिनके निशाने पर कुछ समय पहले तक तब्लीगी थे। आज ट्विटर पर “तब्लीगी जमात पर गर्व है” टॉप ट्रेंड कर रहा है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कहा कि किसी मुसलमान के प्लाज़्मा डोनट करने से कोई हिन्दू ठीक हो तो खून का रंग नहीं बदल जाता .मौलाना साद ने 5 दिन पहले जमात के लोगों से प्लाज़्मा देने की अपील की थी . ये उन्हीं से लिया जा सकता है जो पॉजिटिव से नेगेटिव हुए हों। उन्होंने अलग से हिन्दू और मुसलमान के भाइचारे पर एक वीडियो सन्देश जारी किया है।

भाजपा के करीबी माने जाने वाले इंडिया टीवी के मालिक रजत शर्मा ने लिखा है कि हरियाणा के झज्जर में 129 जमात के लोग ठीक हुए हैं। इनमे से कई लोग प्लाज़्मा थेरेपी के लिए अपना खून देने को तैयार हो गए हैं। उन्होंने इस मदद की तारीफ करते हुए लिखा है कि रक्त देने वाले तब्लीगीयों को इसका सबाब यानी पुण्य मिलेगा।

वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम ने इस पर करीब 22 मिनट का वीडियो बनाया जिसमे उन्होंने पूछा कि वे लोग कहाँ है जो जमातियों को गालियां देते थे। उन्हें अब जमातियों के लिए तालियां तो बजानी ही चाहिए।

अजीत अंजुम ने लिखा कि तब्लीगी जामत से जुड़े कई कोरोना पॉजिटिव हुए लोग प्लाज़्मा थेरेपी के लिए अपना ब्लड देने के लिए आगे आए हैं .अब तक लगातार मीडिया के निशाने पर रही तब्लीगी जमात की तारीफ हो रही है और सोशल मीडिया पर तमाम लोग ऐसे लोगों की तारीफ कर रहे हैं.

सोशल एक्टिविस्ट डॉक्टर मोनिका सिंह ने लिखा है कि तुमने उन्हें गालियां दी और वे तुम्हे प्लाज़्मा दे रहे हैं।

एक और ट्वीट में मोनिका सिंह ने कहा कि मुसलमानों का बहिष्कार करने वाले अंध भक्तों से पूछना था कि तब्लीगी जमात के मुसलमान प्लाज़्मा डोनेट कर रहे हैं तो अब इलाज के लिए वो प्लाज़्मा लोगे या उसका भी बहिष्कार करोगे।