रायपुर। कोरोना वायरस के मद्देनज़र सरकार तमाम तरह से एहतियातन कदम उठा रही है. उन स्थानों को बंद कर दिया गया है जहाँ पर लोगों की भीड़ जुटती है. लेकिन सरकार अभी तक शराब दुकान बंद नहीं करा पाई है. जबकि प्रदेश भर से शराब दुकानें बंद करने की मांग उठ रही है. बावजूद इसके सरकार अब तक इस पर निर्णय नहीं ले पाई है.

अब जरा इन तस्वीरों को देखिए….ये तस्वीर आज की है.  राजधानी रायपुर में शास्त्री बाज़ार इलाके की. शराब लेने वालों की भीड़ इस तरह से जुट रही है. बाज़ार के अन्य हिस्सों में सन्नाटा है, लेकिन यहाँ नहीं यहाँ भीड़ है. ऐसी स्थिति प्रदेश भर में सभी शराब दुकानों में है.

ध्यान देने वाली बात तो ये हैं कि यहाँ भीड़ ही नहीं जुट रही है, बल्कि यहाँ जुट वाली भीड़ के पास न मास्क है और न ही सेनेटाइजर….शराब दुकान के मैनेजर और कर्मचारी भी कोरोना से बचाव के साधानों का पूर्ण उपयोग नहीं कर रहे हैं.

अब ऐसे में सवाल तो यही उठ रहे हैं कि क्या यहाँ जुटने वाली भीड़ को कोरोना से खतरा नहीं है ? या फिर कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच इस भीड़ से शहवासियों को कोई खतरा नहीं ? क्या सरकार इस भीड़ को जुटाने में सहयोग कर रही है ? ये सवाल इसलिए क्योंकि शराब की दुकानें सरकारी है ? और दुकान बंद कराने की जिम्मेदारी सरकार की है ? ऐसे में प्रदेशवासी तो यही कह रहे हैं बचा लो सरकार ?