रायपुर/दिल्ली। कोरोना संक्रमण की स्थिति बेहद ख़तरनाक होते जा रही है. ख़ास तौर पर अमेरिका में कोरोना क़हर देखने को मिल रहा है. ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक़ अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 21 सौ संक्रमितों की मौत हुई. अमेरिका में मरने वालों की कुल संख्या 34 हजार 5 सौ पहुँच गई है. इस वक़्त दुनिया का हॉटस्पॉट देश अमेरिका ही बना हुआ है. यहाँ संक्रमितों की संख्या 6 लाख 70 हजार तक पहुँच गई है.

वहीं भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या साढ़े 13 हज़ार के क़रीब पहुँच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दोपहर में जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक़ अब कुल 13 हजार 9 सौ 87 केस सामने आ चुके हैं. इनमें से एक्टिव जो मरीज हैं उनकी संख्या 11 हजार 2 सौ 1 है. जबकि मृतकों की संख्या 4 सौ 37 है. वहीं 17 सौ से अधिक मरीज होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं.  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1007 नए मामले आए हैं और 23 लोगों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए अब तक 3,19,400 लोगों की जांच हुई है और 28,340 जांच बृहस्पतिवार को हुई. दुनियाभर में कोरोना वायरस से 21 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए हैं. कोरोना दुनियाभर में 1 लाख 45 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है.