रायपुर। मेडिकल बुलेटिन में देश कोरोना के आँकड़े, पूर्व मुख्यमंत्री संक्रमित, एएसपी का निधन, थाना प्रभारी पॉजिटिव, मंत्रियों में संक्रमण का दायरा बढ़ा…जैसी ख़बरें शामिल हैं. पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक कर देखिए.
भारत में आँकड़ा 32 लाख के पार
भारत में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 32 लाख के पार हो गया है. बुधवार को 67 हजार 151 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1,059 लोगों की मौत हो गई. देश में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 59 हजार 449 हो गई है. देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 32 लाख 34 हजार 475 हो गए हैं, जिनमें से 7 लाख 7 हजार 267 लोगों का उपचार चल रहा है. वहीं इलाज के बाद 24 लाख 67 हजार 759 लोग ठीक हो चुके हैं.
पूर्व CM तरुण गोगोई कोरोना पॉजिटिव
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने ट्वीट कर अपनी कोरोना रिपोर्ट की जानकारी दी है. तरुण गोगोई ने बताया है कि कल उनकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसलिए मैं उन तमाम लोगों से टेस्ट की अपील करता हूं जो पिछले कुछ वक्त में मेरे संपर्क में आए. 85 साल के तरुण गोगोई कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से होम आइसोलेशन में हैं. उनके परिवार ने बताया है कि तरुण गोगोई का स्वास्थ्य फिलहाल बेहतर है.
एएसपी का दिल का दौरा पड़ने से निधन
तेलंगाना के जगतियाल में एएसपी दक्षिण मूर्ति का मंगलवार सुबह कोरोना की वजह से निधन हो गया. करीमनगर के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. कुछ दिन पहले मूर्ति को करीमनगर के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था. दक्षिण मूर्ति का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उन्होंने नक्सलियों के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था. पिछले हफ्ते उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया था. बाद में वे कोरोना से संक्रमित पाए गए थे.
दो कैबिनेट मंत्री मिले संक्रमित
बुधवार को उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने लिखा, ‘कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड-19 का टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टर्स की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. मेरा निवेदन है कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया वे स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं.’ मणिपुर की सामाजिक कल्याण मंत्री निमचा किपगेन भी कोरोना पॉजिटिव हैं. उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने अपने फेसबुक पेज और ट्विटर पर बताया कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
थाना प्रभारी मिला कोरोना पॉजिटिव
बिलासपुर। जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण से अब पुलिस थाने भी सुरक्षित नहीं हैं। बिलासपुर जिले में अब तक कोरोना की वजह से 2 थाना सील हो चुके हैं। वहीं आज सीपत थाना प्रभारी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है.रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीपत थाना भी सील कर दिया गया है। अब सीपत थाना का सारा काम मस्तूरी थाने को सौंप दिया गया है। इसके पहले जिले में पचपेड़ी थाना, सिविल लाइन थाना और अब सीपत थाना सील हो चुके हैं. बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण से एसपी ऑफिस भी अछूता नहीं है। दो दिन पहले ही एक आरक्षक ने तबीयत खराब होने के बाद कोरोना टेस्ट कराया था। रिपोर्ट में आरक्षक के पॉजिटिव मिलने के बाद उसे उपचार के लिए दाखिल कराया गया था.
देखिए मेडिकल बुलेटिन
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=LTwqW8fhLpY[/embedyt]