रायपुर। मेडिकल बुलेटिन में आज भारत में कोरोना के आँकड़े, ऑक्सीजन का शॉर्टेज, हर बेड का होगा टेस्ट, केंद्रीय मंत्री संक्रमित, पुन्नाल का परिवार संक्रमित, झारखंड सरकार फैसला जैसी ख़बरें शामिल हैं. पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक कर देखिए.

81 हजार से अधिक मौतें

तमाम प्रयासोंं के बावजूद भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है. वहीं मौत की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. देश में 24 घंटे में एक बार 84 हजार नए मरीज मिले हैं. वहीं 1 हजार से अधिक लोगों की जान गई है. देश में कुल आँकड़ा 50 लाख पहुँच चुका है. वहीं मृतकों की कुल संख्या 81 हजार से अधिक हो गई है. फिलहाल भारत में करीब 10 लाख सक्रिय मरीज हैं, जिनका इलाज जारी है.

राज्यों में ऑक्सीजन शॉर्टेज

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब कई राज्यों में ऑक्सीजन की कमी होने लगी है. क्योंकि जिन राज्यों में ऑक्सीजन की वाले सिलेंडर की कंपनी है वहाँ पर सरकारों ने सप्लाई पर लोग लगा दी. लिहाजा इस मामले में केंद्र सरकार को दखल देना पड़ा है. केंद्र सरकार ऑक्सीजन संकट के बीच पत्र लिखकर ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं रोकने को कहा है. दरअसल कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी का आलम यह है कि राजस्थान और महाराष्ट्र सरकार ने दूसरे राज्यों को ऑक्सीजन सप्लाई पर रोक लगा दी. वहीं गुजरात सरकार ने अपने लिए 50 फीसदी ऑक्सीजन रिजर्व रखने का आदेश दिया है.

हर डेड बॉडी का होगा टेस्ट

महाराष्ट्र के सरकारी अस्पतालों में अब डेड बॉडीज का भी कोरोना टेस्ट किया जाएगा. ऐसा इसलिए किया जाएगा ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि मरने वाला शख्स कोरोना पॉजिटिव था या निगेटिव. निगेटिव होने पर डेड बॉडीज को परिवार वालों को जल्द सौंपा जा सकेगा. कोरोना पॉजिटिव डेड बॉडीज का अंतिम संस्कार सरकारी और कोरोना गाइडलाइंस के मुताबिक किया जाता है, और इसमें काफी देरी होती है.

केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह संक्रमित

संसद सत्र में शामिल होने छत्तीसगढ़ दिल्ली पहुँची केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह कोरोना संक्रमित मिली हैं. फिलहाल वे छत्तीसगढ़ भवन में रुकी हुई हैं. लेकिन बताया जा रहा है कि उन्हें दिल्ली एम्स भर्ती किया जाएगा. रेणुका सिंह सरगुजा से भाजपा सांसद हैं. रेणुका सिंह जहाँ रुकी हुई हैं वहाँ कांग्रेस के कुछ नेता और सांसद भी रुके हैं.

पूर्व मंत्री पुन्नूलाल का परिवार संक्रमित

मुंगेली से भाजपा विधायक और पूर्व पुन्नूलाल मोहिले के गृह ग्राम दशरंगपुर में कोरोना का कहर बरप रहा है. जहां इस गाँव मे ही करीब दो दर्जन कोरोना के मरीज 24 घण्टे के अंदर पाये गए है. इनमें बड़ी संख्या में मोहिले के परिवार के लोग भी शामिल है .बताया जा रहा है उनके भाई-बहु और नाती व दर्जन भर लोग कोरोना से संक्रमित है.

विधायक गोवर्धन सिंह का निधन

मध्यप्रदेश की ब्यावरा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक गोवर्धन सिंह दांगी का दिल्ली के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया है. 23 अगस्त को गोवर्धन सिंह दांगी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती किया गया था. इलाज के बाद उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी लेकिन उनकी सेहत में सुधार नहीं था. इसके बाद कांग्रेस विधायक गोवर्धन सिंह दांगी को 4 सितम्बर को एयर एंबुलेंस से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाने भेजा गया था. आज सुबह मल्टी ऑर्गन फेलर से उनका निधन हो गया है. दांगी के निधन के बाद अब मध्यप्रदेश में एक और सीट खाली हो गयी है, जिससे उपचुनाव वाली सीटों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है.

झारखंड सरकार का फैसला

झारखंड विधानसभा का आगामी मॉनसून सत्र 18 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. यह मॉनसून सत्र 22 सितंबर तक चलेगा. इसके मद्देनजर झारखंड विधानसभा परिसर में कोविड-19 टेस्ट के लिए टीम लगाई गई है. विधायक नारायण दास ने कहा कि विधानसभा स्पीकर द्वारा लिया गया फैसला कि मानसून सत्र शुरू होने से पहले सभी व्यक्ति का कोरोना टेस्ट होना आवश्यक है, उनके इस फैसले का तहे दिल से स्वागत करते हैं.

देखिए मेडिकल बुलेटिन …