रायपुर। मेडिकल बुलेटिन में आज भारत में कोरोना का असर, आँकड़े, छत्तीसगढ़ की स्थिति, दक्षिण के राज्यों में बढ़ते केस, महाराष्ट्र और दिल्ली में बेहतर रिकवरी रेट, हिमाचल के मुख्यमंत्री हुए संक्रमित….पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक कर देखिए…
भारत में कोरोना का असर
भारत में 24 घंटों में कोरोना के 66,732 नए मरीज सामने आए और 816 लोगों की मौत हुई. संक्रमितों का आंकड़ा 71 लाख के पार हो गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 71,20,539 हो गई है, जिसमें 8,61,853 सक्रिय मरीज है. वहीं इलाज के बाद 61,49,536 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में इस संक्रमण से अब तक 1,09,150 लोगों की जान गंवा चुके हैं.
छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की स्थिति पहले की तुलना में अब कुछ ठीक होते दिखाई दे रही है. आँकड़ों में पिछले कुछ दिनों पहले की तुलना में कम आ रहे हैं. प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 142372 पहुंच गई है. वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या 27348 है. वहीं अब तक कुल 113771 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.
कर्नाटक और केरल में फिर बढ़े केस
दक्षिण भारत के कई राज्यों में एक बार कोरोना के मामले में इजाफा हुआ है. कर्नाकट और केरल जैसे राज्यों में एक दिन में साढ़े 9 हजार से अधिक केस मिले हैं. जबकि मौत की संख्या भी एक दिन में 50 के पार हैं. केरल में रविवार के दिन में साढ़े 9 हजार केस सामने आए, वहीं कर्नाकट में भी 9 हजार से अधिक मरीज मिले हैं. जबकि 75 लोगों की मौत हुई है.
महाराष्ट्र में घटने लगी संख्या
महाराष्ट्र में कोरोना मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है. रविवार को राज्य में करीब 11 हजार नए केस दर्ज किए गए जबकि 309 लोगों की मौत हो गई. वहीं पुणे सिटी में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ी है. 24 घंटे में यहां 630 नए मरीज दर्ज हुए. महाराष्ट्र में कुल कोरोना केस 15 लाख 30 हजार के करीब हैं. रिकवरी रेट 83 फीसदी के आसपास है.
91 फीसदी तक पहुँची रिकवरी रेट
राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण की दर में हल्की गिरावट देखने को मिली है. 24 घंटे में राजधानी में 2780 नए मामले सामने आए, जबकि 29 मरीजों की मौत हो गई. दिल्ली में कुल मामले 3.10 लाख के करीब है, जबकि अब तक कुल 5700 से ज्यादा मरीज जान गंवा चुके हैं. दिल्ली की रिकवरी रेट बढ़कर 91 फीसदी से ज्यादा हो गई है.
हिमाचल के CM मिले कोरोना पॉजिटिव
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट करके दी. जयराम ठाकुर ने सोमवार को ट्वीट करके कहा, ‘कुछ दिन पहले किसी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आने के कारण मैं बीते एक सप्ताह से अपने आवास पर क्वारनटीन था, गत दो दिनों से कोरोना के कुछ लक्षण आने के कारण आज कोरोना टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट अभी पॉजिटिव आई है. चिकित्सकों की सलाह पर अपने सरकारी आवास में ही आइसोलेट हूं.’
देखिए मेडिकल बुलेटिन …