रायपुर। मेडिकल बुलेटिन में आज कोरोना के आँकड़े, मुख्यमंत्री संक्रमित, राजनाथ के बेटे में मिले पॉजिटिव, दो एएसपी संक्रमित, कोरोना पॉजिटिव छात्र ने खुदकुशी, कांग्रेस का एक और विधायक में संक्रमण जैसी ख़बरें शामिल हैं. पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक कर देखिए.
66,333 लोगों की मौत
भारत में कोरोना संक्रमितों का आँकड़ा 38 लाख के करीब पहुँच गया है. वहीं मृतकों की संख्या 66 हजार से अधिक हो गई है. 24 घंटे में एक बार फिर सर्वाधिक 78 हजार नए मरीज मिले हैं. वहीं 1 हजार से अधिक लोगों की जान गई है. फिलहाल भारत में 8 लाख से अधिक सक्रीय मरीज हैं, वहीं 29 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं.
गोवा के मुख्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वे असिम्टोमेटिक हैं और फिलहाल होम क्वारनटीन हैं. उन्होंने संपर्क में आए लोगों को होम क्वारनटीन होने की सलाह दी है. सीएम सावंत ने ट्वीट कर कहा, ‘सभी को सूचित करना चाहता हूं कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. मैं घर से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना जारी रखूंगा. जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है.’
राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह संक्रमित
नोएडा से बीजेपी के विधायक और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उनकी कोरोना वायरस जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. पंकज सिंह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने संपर्क में आने वालों से आइसोलेट होने और कोरोना टेस्ट कराने का अनुरोध किया है. पंकज सिंह ने ट्वीट किया, ‘कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हुआ हूं. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं.
एक ही परिवार के 32 लोग संक्रमित
उत्तरप्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. एक बार बड़ी संख्या में एक परिवार से लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ताजा मामला बांदा में सामने आया है. यहाँ शहर में एक ही परिवार के 32 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एनडी शर्मा ने बताया कि पहले इस परिवार के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए थे. बाद में परिवार के अन्य सदस्यों की जांच में बड़ी संख्या में शेष सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. ये मामला शहर के फूटा कुआं इलाके का है. फिलहाल परिवार के सभी लोगों की हालत स्थिर है और वह खाना-पीना कर रहे हैं.
दो एएसपी कोरोना पॉजिटिव
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरोना संक्रमित हैं. शहर एएसपी लखन पटेल औऱ ग्रामीण एएसपी तारकेश्वर पटेल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लखन पटेल ने कहा कि गले मे खरास और बुखार आने के बाद एंटीजन टेस्ट कराया था जिसमे रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. आरटीपीसीआर टेस्ट भी कराया जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है.
मेडिकल छात्र ने खुदकुशी
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे 22 वर्षीय छात्र ने तीन मंजिला छत से कूद कर जान दे दी है. मृतक छात्र का पोस्टमार्टम करने से कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मृतक छात्र का नाम मृत्युंजय साहू जो कि सदर बाजार में रहता था. फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चला है. कोतवाली पुलिस मामले की जाँच कर रही है.
एक और विधायक मिले संक्रमित
छत्तीसगढ़ के महामसुंद से कांग्रेस विधायक विनोद चंद्राकर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से उनकी तबियत थोड़ी खराब थी. उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल वे होम आइसोलेट हैं. उन्होंने संपर्क में आने वालों से टेस्ट कराने की अपील की है.
देखिए मेडिकल बुलेटिन
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=If2frAJEW_k[/embedyt]