शिवम मिश्रा, रायपुर। मेडिकल बुलेटिन आज देश-दुनिया के आँकड़े, केंद्रीय मंत्री संक्रमित, विधानसभा में बिना मास्क एंट्री नहीं, शनिवार को थर्ड स्टेज..जैसे ख़बरें शामिल हैं. पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक कर देखिए.
24 घंटे में 2.58 लाख मामले
दुनिया में कोरोना वायरस समय के साथ और ज्यादा जहरीला होता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में दुनिया के 213 देशों में 2.58 लाख नए मामले सामने आए और 6 हजार लोगों की जान चली गई. दुनियाभर में अबतक कुल 2.25 करोड़ से ज्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जबकि 7 लाख 90 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. वहीं इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा एक करोड़ 52 लाख के पार पहुंच गया है. हालांकि दुनियाभर में अभी भी 64 लाख एक्टिव केस हैं.
संक्रमितों का आकड़ा 28 लाख के पार
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा मरीज सामने आए हैं, ये आंकड़ा 69 के पार के है. इसी के साथ भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 28 लाख के आंकड़े को पार कर गई है. इससे पहले एक दिन में भारत में कोरोना के इतने मरीज कभी नहीं मिले हैं. वहीं 54 हजार से अधिक लोग इस महामारी की चपेट में आने के बाद जिंदगी की जंग हार चुके हैं. राहत की बात ये है कि भारत में रिकवरी रेट बेहतर हो रहा है और अभी तक करीब 21 लाख मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं.
केंद्रीय मंत्री कोरोना संक्रमित़
भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 28 लाख के पार पहुंच गया है. इसकी चपेट में कई वीवीआईपी भी आ रहे हैं. मोदी सरकार के एक और मंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी कोरोना संक्रमित मिले थे.
शनिवार को तीसरे स्टेज का होगा ट्रायल
भारत में कोरोना की तीन वैक्सीन पर काम चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से इसकी घोषणा की थी. वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी मंगलवार को बताया कि देश में कोरोना की तीन वैक्सीन पर काम हो रहा है और इसमें से एक इस हफ्ते तीसरे स्टेज के ट्रायल में पहुंच जाएगी. इस बीच, अब जो जानकारी आई है उसके मुताबिक, शनिवार को ऑक्सफोर्ड और सीरम इंस्टीट्यूट के वैक्सीन के तीसरे स्टेज का ट्रायल शुरू होगा.
विधानसभा के अंदर मास्क पहनना अनिवार्य
उत्तर प्रदेश में विधानसभा सत्र गुरुवार यानी को आज से शुरू हो गया है. कोरोना महामारी को देखते हुए सत्र के लिए कई विशेष प्रबंध किए गए हैं. इस बार मानसून सत्र बिल्कुल अलग अंदाज में दिखेगा. सभी विधायकों को सदन के भीतर मास्क पहनना अनिवार्य होगा. सदन के भीतर एक सीट छोड़कर सभी विधायक बैठेंगे. दर्शक दीर्घा और दूसरी दीर्घाएं विधायकों के लिए रखी गई हैं. बता दें की मंगलवार को भी विधानसभा में कोरोना के टेस्ट कराए गए थे जिसमें 24 कर्मचारी पॉजिटिव मिले थे.
देखिए मेडिकल बुलेटिन
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=8O6ZPV-0pH4[/embedyt]