रायपुर। मेडिकल बुलेटिन में आज कोरोना के आँकड़े, युवा डॉक्टर की मौत, सीएम की रिपोर्ट फिर आई पॉजिटिव, विधायक संक्रमित, आएगी एक्सपर्ट की टीम जैसी ख़बरें शामिल है. पूरी ख़बर नीचे लिंक कर चंद मिनट में देखिए.
संक्रमितों का आंकड़ा 37 लाख
भारत में कोरोना का कहर जारी है. संक्रमितों का आंकड़ा करीब 37 लाख के करीब पहुंच गई है. लेकिन राहत की बात है कि पिछले दिन के मुकाबले संक्रमितों की संख्या में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है. स्वास्थ्य मंत्री की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 69 हजार 921 नए सकारात्मक मामले सामने आए हैं. वहीं 819 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक कोरोना वायरस से 65 हजार 288 लोगों की जान जा चुकी है.कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 36 लाख 91 हजार 167 हो गई है. देश में अभी 7 लाख 85 हजार 996 संक्रिय मरीज है. वहीं इलाज के बाद 28 लाख 39 हजार 883 ठीक हो चुके हैं.
फिर आई रिपोर्ट पॉजिटिव
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की कोरोना रिपोर्ट एक बार फिर पॉजिटिव आई है. कोरोना संक्रमण को लेकर बीते रविवार को सीएम खट्टर का दोबारा टेस्ट किया गया था. एक बार फिर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यानी उन्हें अभी कुछ और दिन मेदांता अस्पताल में रहना पड़ेगा. मुख्यमंत्री खट्टर को कोरोना संक्रमण के चलते 10 दिन पहले गुरुग्राम के मेदांता में भर्ता करवाया गया था. उनकी उम्र को देखते हुए उनको 25 अगस्त की सुबह 2.30 बजे मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वो डायबेटीजीज के भी मरीज हैं. वो 24 अगस्त को कोरोना पॉजिचिव पाए गए थे.
36 वर्षीय युवा डॉक्टर की मौत
सूबे में कोरोना वॉरियर्स भी कोरोना संक्रमित होकर जान गंवा रहे हैं. यूपी के देवरिया में कोविड-19 अस्पताल के प्रभारी की कोरोना के कारण मौत हो गई. प्रभारी का उपचार गोरखपुर के बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में चल रहा था. उपचार के दौरान सोमवार की सुबह देवरिया के कोविड-19 अस्पताल के प्रभारी 36 साल के डॉक्टर राजीव रंजन की उपचार के दौरान मौत हो गई.
केंद्र सरकार भेज रही टीम
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा जैसे राज्यों में विशेष टीम भेजी जाएगी. केंद्र की तरफ से भेजी जा रही हर टीम में कई विशेषज्ञों की टीम होगी, साथ ही इसमें महामारी और पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट भी जाएंगे. आपको बता दें कि इन राज्यों में तेजी से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ वक्त में हर रोज 5 हजार मामले सामने आ रहे हैं. अभी भी इन राज्यों में यूपी में ही सबसे अधिक एक्टिव केस हैं. यूपी के बाद ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड जैसे राज्यों का नंबर आता है.
विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा संक्रमित
विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये खुद इसकी जानकारी दी है. ट्वीट कर उन्होंने लिखा कि स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण मैंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं आप सभी आमजन, पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील करती हूं, पिछले दिनों मेरे संपर्क में जो भी आए हैं, वे कृपया टेस्ट करवा लें. आप सभी के आशीर्वाद से पुनः आपके बीच जल्द ही लौटूंगी.
देखिए मेडिकल बुलेटिन …