रायपुर। कोरोनो वायरस के मद्देनजर नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया अपनी बेटी के साथ को आइसोलेशन पर चले गए है. मंत्री डहरिया ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि हम दोनों दूसरे दिन पूरी तरह स्वस्थ है. अपनी बेटी के साथ खुद को क्वारंटाइन कर लिया है.

मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरियान ने कहा कि बेटी के लंदन से लौटने के बाद उसे लेने दिल्ली गया था. इसलिए मैंने भी खुद को अलग कर लिया है. सरकार की एडवाइजरी के हिसाब से ये कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि बेटी की जांच दिल्ली में हुई थी, वो पूरी तरह से ठीक है. एयरपोर्ट पर वहां कड़ी जांच हो रही है. रायपुर एयरपोर्ट पर हमारी दोबारा जांच हुई है, हम दोनों पूरी तरह स्वस्थ्य हैं.

गौरतलब है कि डॉ. डहरिया राज्यसभा सांसद के.टी.एस. तुलसी का सर्टिफिकेट छोड़ने दिल्ली गए थे. वहीं दिल्ली में उनकी बेटी के विदेश से लौटने के बाद वे उसके साथ में रायपुर लौटे हैं. उनकी पुत्री का दिल्ली / रायपुर में थर्मल स्क्रिनिंग की गई है, जिसमें किसी भी प्रकार के लक्षण परिलक्षित नहीं हुए है फिर भी सावधानी रखते हुए मंत्री डॉ. डहरिया अपनी पुत्री के साथ सेल्फ क्वारंटाइन पर चले गए हैं.