रायपुर। राजभवन में राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके के साथ अधिकारियों और कर्मचारियों ने जनता कर्फ्यू के समाप्त होने के बाद शाम 5 बजे कोरोना संक्रमण के बचाव में लगे हुए चिकित्साकर्मी, सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों, सुरक्षा बल, मीडियाकर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता का घंटी, ताली और शंख बजाकर उत्साहवर्धन किया.
इस अवसर पर राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने एकजुट होकर जनता कर्फ्यू में अपना सहयोग दिया, इसके लिए मैं सभी को धन्यवाद देती हूं . उन्होंने आने वाले दिनों में भी कोरोना वायरस के सक्रमण से बचाव के लिए एकजुटता रखें, जागरूक रहते हुए सतर्कता बरतने की अपील की है.
वहीं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी सपरिवार इस अभियान का हिस्सा बनते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर जनता कर्फ्यू में तमाम लोगों की सहभागिता के लिये आभार व्यक्त किया.
उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जारी जंग में सजगता के साथ हम सब को जुटे रहने की बात कही. सांसद सुनील सोनी ने प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर डॉक्टर , नर्से , सफाई कर्मी – नगरीय निकाय के अधिकारी , पुलिस के जवान अधिकारी, मीडिया के सभी कर्मी प्रतिनिधि, रेल, हवाई सेवा सभी देश की सेवा में लगे सम्मानीय जनों का आभार व्यक्त किया है.
पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने अपने निवास के सामने सपरिवार थाली और ताली बजाकर कोरोना संकट में अपनी जान की परवाह किए बगैर फ्रंट लाइन में रहकर लड़ाई लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस प्रशासन, नगर निगम, जिला प्रशासन, बिजली विभाग, किराना-सब्जी व्यापारी सहित आवश्यक सेवा में लगे सभी कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया.
पूर्व मंत्री और विधायक अजय चंद्राकर ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्य़ू खत्म होने के बाद शाम पांच बजे से पांच मिनट के लिए अपने निवास के सामने घंटी बजाकर अभियान में अपनी सहभागिता निभाई. इसी तरह पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने भी अपने भी अपने निवास में ताली बजाकर कोरोना से चल रही लड़ाई में मोर्चे पर डटे रहने वाले डॉक्टर्स, पुलिस विभाग, पत्रकार, पैरामे़डिकल स्टाफ, बिजली विभाग एवं नगरीय निकायों के दवाई का छिड़काव करने वाली टीम के प्रति आभार व्यक्त किया.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता छगन मूंदड़ा ने भी सोशल मीडिया में अपने संदेश में बताया कि पूरी दुनिया इस समय कठिन दौर से गुजर रही है. उन्होंने कोरोना वायरस के मद्देनजर जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए जनता कर्फ्यू लागू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राजनीति को परे रखने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भी आभार व्यक्त किया.