नई दिल्ली। ऑक्सफोर्स विश्वविद्यालय के साथ मिलकर कोविड 19 का टीका बनाने की कोशिशों में लगी अस्ट्राजेनेका ने कहा है कि पहले चरण परीक्षण के नतीजे इस माह जारी हो जाएंगे।अस्ट्राजेनेका के हवाले से इस आशय की रिपोर्ट बिज़नेस स्टैंडर्ड ने प्रकाशित की है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी का कहना है कि इस साल के मध्य में अंतिम चरण का परीक्षण शुरू हो सकता है। अंतिम चरण के परीक्षण के साथ ही फार्मा और बायोफार्मा कंपनी इसके निर्माण की क्षमताओं पर काम करना शुरू कर देंगी।

एक बार टीका के सफल साबित होने के बाद कंपनी विश्व मे सभी उपलब्ध निर्माण इकाइयों का इस्तेमाल शुरू कर देगी। पहले चरण में ChAdOx1 nCoV-19 नाम के टीके का परीक्षण इंग्लैंड के पांच केंद्रों में चल रहा है।

ChAdOx1 nCoV-19 को ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय मेंऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय के ऑक्सफ़ोर्ड टीकाकरण समूह और जेनर संस्थान द्वारा विकसित किया जा रहा है।