स्पोर्ट्स डेस्क- कोरोना वायरस का कहर जारी है, इस बीच स्पोर्ट्स की दुनिया में भी इसका बड़ा असर देखने को मिला है, एक ओर जहां आज के बदलते समय में क्रिकेट के बैक टू बैक मैच होने लगे हैं और क्रिकेटर्स को खुद के लिए ज्यादा समय नहीं मिल पाता, ऐसे में अब जब कई बड़े टूर्नामेंट, खेल के आयोजन इस कोरोना वायरस के कहर के बीच रद्द हैं या फिर स्थगित हैं ऐसे में कई बड़े बड़े स्पोर्ट्स स्टार अपने अपने घरों में हैं.ऐसे में वो सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े भी हैं.
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने कहा है कोरोना वायरस की वजह से जो मुकाबले नहीं हो रहे हैं, और खिलाड़ी अपने घरों में हैं ऐसे समय में खिलाड़ियों के पास भी खुद के किरयर के लिए आत्ममंथन करने का अच्छा सयम है.
इस समय को खिलाड़ी आत्ममंथन करने में मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रहने में यूटिलाइज कर सकते हैं। पोलार्ड आगे कहते हैं कि ये अपने खेल की बारीकियों पर ध्यान देने का आत्ममंथन करने का अच्छा समय है.
ये खुद को समझने का अच्छा समय है, ये जानने के लिए बेहतर समय है अपने करियर में एक व्यक्ति के तौर पर आप कहां हो और आगे आप और क्या हासिल करना चाहते हो.
गौरतलब है कि आज कि इस भागमभाग भरी जिंदगी में क्रिकेटर्स के पास भी बैक टू बैक मैच खेलने का दबाव होता है ऐसे में उनके खुद के पास भी सोचने का कुछ भी समय नहीं होता है, ऐसे में कोरोना वायरस की वजह से जब खेल के हर तरह के आयोजन बंद हैं ऐसे में कीरोन पोलार्ड बता रहे हैं कि किस तरह से इस समय का अच्छा उपयोग किया जा सकता है .