सुप्रिया पांडेय,रायपुर। कोरोना वायरस के प्रभाव से रेल यात्रियों की संख्या में कमी को ध्यान रखते रेलवे प्रशासन के कई गाड़ियों को रद्द कर दिया है. मध्य रेलवे एवं पश्चिम रेलवे से जानकारी के अनुसार कोनोरा वायरस के प्रभाव के कारण रेल यात्रियों की संख्या में कमी को ध्यान में रखते रेल प्रशासन के द्वारा कुछ गाड़ियों को रद्द की गई है. इस मामले में डीआरएम ने कहा कि यात्रियों को ज्यादा भीड़-भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाने के लिए हिदायत दी जा रही है. अगर ज्यादा टिकट कैंसिल की जाएगी तो और भी ट्रेनों को रद्द किया जा सकता है.

कोरोना के प्रभाव को देखते हुए सभी सार्वजनिक जगहों पर सुरक्षा के लिए एहतियात बरती जा रही है. रेलवे पर भी सुरक्षा के काफी इंतजाम किए जा रहे है. सभी यात्रियों का टेम्प्रेचर चेक किया जा रहा है. उसके बाद यदि यात्री के शरीर का टेम्प्रेचर ज्यादा हैं उन्हें संदिग्ध यात्री के रूप में देखा जा रहा है और डॉक्टरों से चेकअप कराया जा रहा है. रेलवे विभाग के द्वारा आज चेकअप कराया जा रहा है. इस मामले डीआरएम श्याम सुन्दर गुप्ता ने बताया कि नार्मली टेम्प्रेचर चेक करने के लिए संपर्क करना जरुरी होता है. कान्टेक्स लेस और थर्मामीटर लगाया जा रहा है. हम यात्रियों से ये अपील कर रहे है कि वो अपनी बॉडी के टेम्प्रेचर की जांच कराए. कुछ यात्री खुद से भी आकर जांच करा रहे है साथ ही रेलवे स्टेशन में हेल्प डेस्क बनाया गया है जो कोरोना के बारें में लोगों को जानकारी दे रहे है.

रद्द की गई गाडियां –

  • 24 एवं 31 मार्च 2020 को इंदौर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 19317 इंदौर-पूरी हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 25 मार्च 2020 एवं 1 अप्रैल 2020 को पूरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 19318 पूरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 19, 22, 26 एवं 29 मार्च 2020 को टाटा से रवाना होने वाली गाड़ संख्या 22886 टाटा-कुर्ला हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 21, 24, 28 एवं 31 मार्च 2020 को कुर्ला से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22885 कुर्ला-टाटा हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 24 एवं 31 मार्च 2020 को हावडा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12262 हावडा-मुम्बई दूरंतो एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 25 मार्च 2020 एवं 01 अप्रैल, 2020 को मुम्बई से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12261 मुम्बई-हावडा दूरंता एक्सप्रेस रद्द रहेगी.