मुंबई। कोरोना वायरस की वजह से दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी श्रमिकों को घर पहुंचाने का बीड़ा अभिनेता सोनू सूद ने उठाया है. अब तक सोनू हजारों मजदूरों को बस, ट्रेन और यहां तक की प्लेन से अपने खर्च पर उनके घर भेज चुके हैं. पिछले एक महीने से वो इस कोशिश में लगे हुए है कि विभिन्न राज्यों में फंसे श्रमिक अपने घर लौट जाए, लेकिन कुछ लोग उन्हें परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं.

दरअसल, अभिनेता से कुछ लोग ट्विटर के माध्यम से मदद मांगते है और फिर वे गायब हो जाते है या फिर ट्विटर पर किया हुआ पोस्ट डिलीट कर देते है, जिससे सोनू सूद और उनकी टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

इस बात पर अभिनेता ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि केवल वही मदद मांगे जिनको जरूरत है. पहले कुछ लोगों के द्वारा मदद मांगी जाती है, फिर कुछ देर बाद ट्वीट डिलीट कर दिया जाता है, इससे ये साबित होता है कि वो फेक है और ऐसा करने से वास्तविक जरूरतमंदों की मदद नहीं हो पाएगी.