बिलासपुर। महाधिवक्ता कार्यालय के पांच लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद इसकी पुष्टि हुई है. दरअसल, पिछले दिनों महाधिवक्ता कार्यालय के पीआरओ कोरोना संक्रमित हो गए थे. जिसके बाद सभी के सैंपल लिए गए थे. जिसमें पांच लोगों को कोरोना होने की पुष्टि हुई है.

बता दें कि महाधिवक्ता कार्यालय के कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कार्यालय को 10 जुलाई तक के लिए बंद कर दिया गया है. इसी के साथ कोरोना संक्रमण और न फैले इसे ध्यान में रखते हुए उच्च न्यायालय और न्यायालय के रजिस्ट्री के तमाम सेक्शन को 10 जुलाई तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है. यह आदेश उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल दीपक कुमार तिवारी ने जारी किया था.