लक्ष्मीकांत बंसोड, डौंडी. कोरोना वायरस के कारण सरकार ने आदेश जारी कर समस्त स्कूलों को 31 मार्च तक बंद रखने का निर्देश दिया है. साथ ही किसी तरह की सार्वजिनक कार्यक्रम नहीं करने की बात कही है, लेकिन इस आदेश के बाद भी डौंडी में मितानिनों का ट्रेनिंग कार्यक्रम रखा गया. ट्रेनिंग में प्रतिदिन 125 मितानिनों ने हिस्सा ले रही है. उनका खाना, रहना, रात्रि विश्राम एक ही भवन में रखा गया है. चौंकाने वाली बात है कि ट्रेनिंग सेंटर में मितानिनों को मास्क लगाने के कोई दिशा-निर्देश नहीं दिए गये हैं, जो गंभीर बात है. मितानिनों के स्वास्थ्य के साथ अनदेखी की जा रही है.

जानकारी के अनुसार यह ट्रेनिंग 21 दिनों तक निरंतर चलेगा. यानी मितानिनों की इतनी बड़ी संख्या की ट्रेनिंग में नोवल कोरोना वायरस संक्रमण का कोई भी खतरा स्वास्थ्य विभाग महसूस नहीं कर रहा. तो फिर आम जनता को भीड़भाड़ वाली जगहों में जाने से बचने की सलाह यही विभाग द्वारा क्यों दिया जा रहा.

प्रशिक्षणकर्ता पवारा कोठारी  का कहना है कि पांच दिनों से 125 मितानिनों को ट्रेनिंग दे रहे हैं, बीएमओ का आदेश मिला है. उन्होंने शाम तक ट्रेनिंग रोकने कहा है.

बीएमओ नरेन्द्र ठाकुर का कहना है कि हमें अभी ऐसा कोई आदेश नहीं आया है. इसलिए हम 5 दिन से ट्रेनिंग करा रहे हैं, लेकिन हमने आज अपने अधिकारियों को इस बारे में अवगत करा दिया है. आज से प्रशिक्षण बंद करा देंगे.