शिवम मिश्रा, रायपुर। मेडिकल बुलेटिन में आज देश-दुनिया के आँकड़े, पटना एम्स में बदइंतजामी, सांसद का ड्राईवर संक्रमित, दवा की कीमत में कमी जैसी ख़बरें हैं. पूरी ख़बर चंद मिनट में देखिए बुलेटिन में.

कोरोना से दुनियाभर में मचा हाहाकार

चीन से फैले कोरोना वायरस ने दुनियाभर में हाहाकार मचा दिया है. कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है. दुनिया में पिछले 24 घंटे में 2 लाख के करीब नए मामले सामने आए हैं, जबकि लगभग 4 हजार लोगों की मौत हो गई. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनिया में 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 5 लाख 71 हजार के पार पहुंच गई है. हालांकि, राहत की बात ये है कि ठीक होने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है और अबतक 75 लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं. दुनियाभर में अभी भी 48 लाख 81 हजार एक्टिव केस हैं और इनका इलाज जारी है.

कोरोना संक्रमण से देश का हाल बेहाल

कोरोना वायरस ने देश का हाल बेहाल कर रखा है. आज अमेरिका के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा मामले भारत में आए. पिछले 24 घंटे में 29 हजार के करीब कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. देश में संक्रमितों की संख्या अब 9 लाख के करीब पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 8 लाख 78 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 23 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 5 लाख 53 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है.

पटना AIIMS में बदइंतजामी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहां पर पटना के AIIMS में एक महिला अपने कोरोना पॉजिटिव पति को अस्पताल में दाखिला दिलवाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही थी. बताया जा रहा है कि बिहार सरकार से रिटायर अंडर सेक्रेटरी रैंक के अधिकारी कोविड-19 से संक्रमित हो गए. उनकी पत्नी जब उनको अस्पताल में भर्ती कराने के लिए एम्स पहुंची तो उन्हें वहां एडमिट नहीं किया गया. इस दौरान रिटायर्ड अधिकारी सड़क पर लेटे रहे और उनकी पत्नी इधर-उधर भटकती रहीं. बता दे की सोशल मीडिया में इस वीडियो के आने के बाद एम्स प्रशासन इस महिला से संपर्क साधने की कोशिश कर रहा है. पटना एम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. चंद्रमणि सिंह से जब इस घटना के बारे में जानकारी प्राप्त करनी चाही तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई सूचना नहीं है.

दवा की कीमत में 27 फीसदी की आई कमी

कोरोना के लक्षण वाले मरीजों के इलाज में इस्तेमाल हो रही टैबलेट फैबीफ्लू की कीमत में 27 फीसदी तक की कमी आई है. फैबीफ्लू बनाने वाली भारतीय दवा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स ने सोमवार 13 जुलाई को इस दवा की कीमत में कमी का ऐलान किया. कटौती के बाद एक इसकी एक टैबलेट की कीमत 75 रुपये हो गई है. ग्लेनमार्क ने पिछले महीने ही कोरोना के बेहद हल्के और मध्यम लक्षण वाले मरीजों के इलाज के लिए फैवीपीराविर टैबलेट लॉन्च की थी. कंपनी इसे बाजार में फैबीफ्लू नाम के साथ बेच रही है. इसकी शुरुआती कीमत 103 रुपये प्रति टैबलेट थी.

रायपुर सांसद का ड्राईवर संक्रमित

राजधानी में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. अब रायपुर बीजेपी सांसद सुनील सोनी का ड्राइवर भी कोरोना पॉजिटिव निकला है. बता दे की इससे पहले उनका पीएसओ संक्रमित मिला था. ड्राइवर के पॉजिटिव मिलने के बाद सांसद सुनील सोनी, पत्नी, बेटे सहित पूरे परिवार और कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें सभी रिपोर्ट निगेटिव आई है. इससे पहले जब सांसद का पीएसओ कोरोना पॉजिटिव मिला था, तब भी सुनील सोनी समेत पूरे परिवार का कोरोना टेस्ट हुआ था, उस दौरान भी रिपोर्ट निगेटिव आई थी.

देखिए मेडिकल बुलेटिन …