रायपुर/राँची। कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ते ही जा रहा है. झारखंड में भी कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. प्रवासी मजदूरों के लगातार कोरोना संक्रमित होने की आ रही ख़बरों के बीच आज बड़ी ख़बर निकलकर सामने आई है. अब झारखंड सरकार के विधायक और मंत्री भी कोरोना संक्रमित मिले हैं. यह जानकारी सामने आने का बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद को आइसोलेट कर लिया है.
झारखंड सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री कोरोना संक्रमित मिले मंत्री और विधायक के संपर्क में आए थे लिहाजा उन्होंने खुद को आइसोलेट किया है. वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों को होम क्वारेंटाइन रहने को कहा गया है. साथ सीएम हाउस को अब पूरी तरह से बंद कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक राज्य मंत्री मिथलेश ठाकुर और विधायक मथुरा महतो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पेयजय एवं स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर और मथुरा महतो का इलाज रिम्स अस्पताल में चल रहा है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा, ”साथियों, कैबिनेट के मेरे साथी मंत्री श्री मिथिलेश ठाकुर जी एवं हमारे दल के विधायक आदरणीय श्री मथुरा महतो जी कोरोना संक्रमित पाये गए हैं. दोनो साथी अभी सरकारी अस्पताल में इलाजरत हैं. एहतियात के तौर पर आज से अगले कुछ दिनों के लिए मैं भी self- isolation में रहूंगा, पर दिलों को ज़रूर जोड़े रखें.”
साथियों,
कैबिनेट के मेरे साथी मंत्री श्री मिथिलेश ठाकुर जी एवं हमारे दल के विधायक आदरणीय श्री मथुरा महतो जी कोरोना संक्रमित पाये गए हैं।
दोनो साथी अभी सरकारी अस्पताल में इलाजरत हैं। एहतियात के तौर पर आज से अगले कुछ दिनो के लिए मैं भी self- isolation में रहूँगा, पर 1/2
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 8, 2020
उन्होंने कहा, ”हर ज़रूरी कार्यों का निष्पादन करता रहूंगा. आप सबसे पुनः आग्रह है की जितना हो सके भीड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें. मास्क का प्रयोग अवश्य करें, अगर मास्क ना हो तो कोई कपड़े से अपने चेहरे को अच्छे से ढंके. हर बार की तरह आपको याद दिलाना चाहूंगा की आपस में दूरी रखें.”
गौरतलब है कि झारखंड में अब तक 2996 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें से 2104 लोग ठीक हो चुके हैं और 22 लोगों की मौत हुई है.