रायपुर/भोपाल। छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हज़ार के करीब पहुँच गई है. इंदौर-भोपाल में लगातार नए मामले सामने आने से आंकड़ों लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. पिछले 24 घंटे में यहाँ 42 नए मामले सामने आए हैं. इन केसों के सामने आने के बाद प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 980 हो गई है. वहीं मृतकों की संख्या 55 पहुँच गई है.
मध्यप्रदेश स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्य में सर्वाधिक मामले में इंदौर में सामने आए हैं. यहाँ कुल मरीजों की संख्या 586 हो गई है. वहीं इंदौर में मृतकों की संख्या 39 है. प्रदेश के कुल 52 जिलों में से 26 जिलों में कोरोना वायरस फैलने की पुष्टि हो चुकी है. प्रदेश के आगर मालवा और अलीराजपुर जिले में बुधवार को कोरोना वायरस के नए मरीज मिले थे. इसके अलावा भोपाल में पांच, उज्जैन में छह, खरगोन में तीन और छिंदवाड़ा व देवास में एक-एक संक्रमित व्यक्ति की जान गई है.