शिवम मिश्रा, रायपुर। मेडिकल बुलेटिन में आज देश-दुनिया के आँकड़े, भारतीय कंपनी का दावा, काल भैरव मंदिर में प्रवेश पर रोक, बाबा रामदेव की कंपनी पर जुर्माना, नेता-प्रतिपक्ष संक्रमित जैसी ख़बरें शामिल हैं. पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक कर देखिए.

एक दिन में 62 हजार नए केस

देश में कोरोना संक्रमण हर रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है. पिछले 24 घंटे के अंदर 62 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक, अब देश में कुल मरीजों की संख्या 20 लाख से अधिक है. इसमें 41 हजार 585 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से अब तक 13 लाख 78 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 6 लाख से अधिक एक्टिव केस है. आईसीएमआर के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 2 करोड़ 27 लाख से अधिक सैंपल का टेस्ट किया जा चुका है. कल यानी गुरुवार को ही 6 लाख 39 हजार टेस्ट किया गया था.

कंपनी ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में किया खुलासा

भारतीय दवा कंपनी अरबिंदो फार्मा लिमिटेड कोविड-19 की वैक्सीन समेत कई अन्य वायरल वैक्सीन बनाने पर काम कर रही है. इसके लिए कंपनी को जैव प्रौद्योगिकी विभाग से वित्त पोषण के लिए मंजूरी भी मिल गई है. कंपनी ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है. फिलहाल, कंपनी ने अपनी नवीनतम वार्षिक रिपोर्ट में कहा, ‘वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान हमने ऑरो वैक्सीन के जरिए प्रोफेक्टस बायोसाइंसेज की आरएंडडी परिसंपत्तियों का अधिग्रहण करके वैक्सीन खंड में अपनी उपस्थित को मजबूत किया है. इन आरएंडडी परिसंपत्तियों के उपयोग से कई वायरस वैक्सीन विकसित की जा ही हैं.

141 दिन बाद खुला काल भैरव का मंदिर

काशी के कोतवाल कहे जाने वाले बाबा कालभैरव का मंदिर कोरोना वायरस के चलते 141 दिनों बाद शुक्रवार को खुल गया. मंदिर को कोविड-19 के दिशानिर्देशों के तहत खोला गया है. लेकिन अभी भी मंदिर के गर्भगृह में भक्तों के प्रवेश पर रोक है. मंदिर अब से रोज मंगला आरती से रात 10 बजे तक खुला रहेगा. लगभग एक महीने पहले मंदिरों को खोलने का निर्णय लिया गया था. तमाम मंदिर कोरोना के दिशानिर्देशों के मुताबिक खुलना शुरू हो गए हैं. इसमें द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा काशी विश्वनाथ का भी मंदिर आम भक्तों के लिए खोल दिया गया है. लेकिन इसके बावजूद वाराणसी के दो अन्य बड़े मंदिर बंद ही रहे. इसमें काल भैरव और संकटमोचन मंदिर शामिल था.

कोरोना के डर का फायदा उठा रही कंपनी- हाईकोर्ट

योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के ऊपर मद्रास हाईकोर्ट ने 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। पतंजलि के ऊपर यह जुर्माना ‘कोरोनिल’ ब्रांड का इस्तेमाल किए जाने पर लगाया गया है. इसके साथ ही कोर्ट ने पतंजलि को कोरोनिल शब्द का इस्तेमाल बंद करने का भी आदेश दिया है. आपको बता दें पिछले दिनों पतंजलि आयुर्वेद द्वारा कोरोना की दवा बनाने का दावा किया गया था और इस दवा का नाम कंपनी ने कोरोनिल रखा था. लेकिन टेस्टिंग को लेकर विवाद उठ खड़ा हुआ और इधर सरकार ने भी इसे मंजूरी नहीं दी. जिसके बाद पतंजलि ने इसे इम्युनिटी बूस्टर बताकर मार्केट में उतार दिया.

धरमलाल कौशिक कोरोना पॉजिटिव

राजधानी रायपुर में फिर कोरोना बम फूटा है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. कौशिक का दो बार टेस्ट हुआ था. जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में धरमलाल कौशिक ने कहा कि एहतियात के साथ लोगों से मुलाकात होती रही, इससे ही संक्रमण आया होगा. फिलहाल मैं स्वस्थ हूं. स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने हालचाल पूछा है. मैंने उन्हें कहा है कि एम्स में भर्ती होऊंगा. मेरे संपर्कों में आने वाले लोगों से अपील है कि अपना परीक्षण कराएं. एहतियात के तौर पर खुद को आइसोलेट कर लें. बता दें कि आज भाजपा विधायक की बैठक थी. लेकिन तबीयत खऱाब होने के कारण वे इसमें शामिल नहीं हुए.

राजधानी के एक ही इलाके में मिले 84 नए मरीज

राजधानी के घड़ी चौक के पास अर्जुन नगर नया हॉटस्पाट बन गया है. यहां पर 24 घंटे के भीतर 84 मरीज मिले हैं. आज अर्जुन नगर में 32 और कल यानी गुरुवार को 52 मरीज मिले थे. खबर लिखे जाने तक आज रायपुर में कुल 81 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. विभाग ने बताया कि आज मिले मरीजों की भर्ती प्रकिया जारी है. रायपुर में अब तक 3 हजार 736 कोरोना संक्रमित मिले हैं. रायपुर में अभी 1492 एक्टिव मरीज हैं. अब तक 2 हजार 325 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. रायपुर में अब तक 34 लोगों की मौत हो गई है. वहीं प्रदेश में 77 मरीजों की मौत हुई है.