शिवम मिश्रा, रायपुर। मेडिकल बुलेटिन में आज कोरोना संक्रमित शहरों की सूची, भारत में अपडेट, अमर अग्रवाल क्वारंटाइन, पोस्टमार्टम में होगा खुलासा, प्रणब मुखर्जी की रिपोर्ट से जुड़ी ख़बरें शामिल हैं. पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक कर देखिए.
भारत में कोरोना अपडेट
भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है. देश में अबतक करीब 28 लाख लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं और 52 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 64,531 नए मरीज सामने आए और 1092 लोगों की मौतें हो गई. देश में अबतक 27 लाख 67 हजार 274 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 52,889 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 6 लाख 76 हजार हो गई और 20 लाख 37 हजार 870 लोग ठीक हो चुके हैं.
कोरोना संक्रमित शहरों की सूची
इंदौर में कोरोना के 179 नए मरीज मिले हैं। इसी के साथ मरीजों की संख्या बढ़कर 10370 पहुंच गई है. राहत की बात यह है कि इंदौर देश के टॉप-50 संक्रमित शहरों की सूची से बाहर हो गया है. अप्रैल 2020 के पहले हफ्ते में इंदौर कोरोना संक्रमित शहरों की सूची में टॉप थ्री में था. इंदौर अब इस सूची में 52वें नंबर पर आ गया है.. इसके पहले इंदौर लगातार टॉप टेन शहरों की सूची में शामिल रहा था. टॉप शहरों की सूची में पुणे पहले नंबर पर और मुंबई दूसरे स्थान पर आ गया है.
पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल क्वारंटाइन
प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. मंगलवार को छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक मरीज सामने आए थे. आज पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के पीए की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पीए की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मंत्री अमर अग्रवाल क्वारंटाइन हो गए है. संपर्क में आने वाले लोगों को क्वारंटाइन होने की बात कही गई है.वहीं जांजगीर कलेक्टोरेट में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर सुमित कुमार गर्ग कोरोना पाए गए हैं. इनके संपर्क मेंआए लोगों का कांट्रेक्ट ट्रेसिंग जारी है. इसकी पुष्टी जिला पंचायत सीईओ ने की है.
पोस्टमार्टम में होगा खुलासा
पूरे देश में अब तक कोरोना मृतक के एक भी शव का पोस्टमार्टम नहीं किया गया था. लेकिन अब एम्स भोपाल में कोरोना मरीज के पोस्टमार्टम करने की तैयारी है. दरअसल कोरोना मरीज का पोस्टमार्टम अन्य देशों में किया गया है, जहां चौकाने वाले खुलासे सामने आए है.भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद से मंजूरी मिलने के बाद भोपाल AIIMS ने रिसर्च के लिए संक्रमित बॉडी का पोस्टमार्टम किया जाना है. रिसर्च के लिए भोपाल AIIMS में कम से कम 10 संक्रमित शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा.विदेशों में हुई रिसर्च में ये सामने आया है कि कोरोना संक्रमित मरीजों के दिल, दिमाग और फेफड़ों में खून का थक्का बन जाता है. भारत में कोरोना मरीजों के शरीर पर इस वायरस का क्या असर हो रहा है ये अभी तक पता नहीं चल पाया है इसीलिए ये रिसर्च की जा रही है.
प्रणब मुखर्जी की हालत बिगड़ी
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत और बिगड़ गई है. यह जानकारी बुधवार को आर्मी के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर दी. अस्पताल ने बताया कि उनके फेफड़े में संक्रमण हो गया है. विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा है.पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत और बिगड़ गई है. यह जानकारी बुधवार को आर्मी के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर दी. अस्पताल ने बताया कि उनके फेफड़े में संक्रमण हो गया है. विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा है. पूर्व राष्ट्रपति के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर लिखा कि उनके पिता की हालत स्थिर है. सभी शुभकामनाओं और डॉक्टरों की कड़ी मेहनत के बाद मेरे पिता की हालत अब स्थिर है. सुधार के सकारात्म्क संकेत दिखे हैं. मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं, उनके जल्द ठीक होने की कामना करें.
देखिए मेडिकल बुलेटिन
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=M7I0JZN_2LU[/embedyt]