रायपुर। मेडिकल बुलेटिन में आज कोरोना के आँकड़े, 200 के करीब पुलिसकर्मी संक्रमित, क्लैट की परीक्षा, उमा भारती मिलीं पॉजिटिव, कांग्रेस विधायक संक्रमित, आईआईटी रिसर्च में दावा जैसी ख़बरें शामिल हैं. पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक करके देखिए.

मृतकों की संख्या 95 हजार पहुँची

भारत में कोरोना से अब तक 60 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 95 हजार अधिक लोगों की मौत हो चुकी हैं. देश में रोजाना बीते कुछ दिनों से 90 हजार तक केस सामने आ रहे हैं. अच्छी बात ये रही है कि अब 50 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं. इनमें 10 लाख लोग बीते 11 दिनों में ठीक हुए हैं.

189 पुलिसकर्मी संक्रमित

महाराष्ट्र पुलिस विभाग में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 189 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना कोरोना संक्रमित पुलिस कर्मियों की संख्या 22,818 हो गई. इनमें से 19,385 पुलिस कर्मी 19,385 ठीक हो चुके हैं. राज्य में फिलहाल पुलिस कर्मियों के कोरोना एक्टिव केस 3,188 हैं और अब तक 245 कर्मियों की मौत हो चुकी है.

CLAT की परीक्षा-2020

कोरोना के इस संकट काल में कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट की परीक्षा-2020 में शामिल होने वाले छात्रों को बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना पॉजिटिव परीक्षार्थियों को राहत देते हुए कहा है कि जो परीक्षार्थी होम आइसोलेशन में हैं वे होम आइसोलेशन में रहकर परीक्षा दे सकेंगे.

उमा भारती मिलीं पॉजिटिव

पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नेता उमा भारती कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्होंने एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी है. ट्वीट में उमा भारती ने लिखा है कि उन्होंने प्रशासन की टीम को खबर देकर बुलवाया और अपना कोरोना टेस्ट कराया. उमा भारती ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है. उमा भारती ने ट्वीट में लिखा है, मैं आपकी जानकारी में यह डाल रही हूं कि मैंने आज अपनी पहाड़ की यात्रा के समाप्ति के अंतिम दिन प्रशासन को आग्रह करके कोरोना टेस्ट के टीम को बुलवाया क्योंकि मुझे 3 दिन से हल्का बुखार था. बता दें कि उत्तराखंड सरकार के मंत्री जो कि कोरोना पॉजिटिव मिले थे उनके साथ उमा भारती ने केदारनाथ की यात्रा की थी.

कांग्रेस विधायक मिले पॉजिटिव

प्रदेश में काग्रेस का एक और विधायक कोरोना पॉजिटिव आया है. बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी संक्रमित पाए गए है. उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी. संपर्क में आने वाले लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है. फेसबुक में पोस्ट कर मंडावी ने कहा कि तबीयत खराब होने पर आज मैंने अपनी कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस बीच जितने लोगों के संपर्क में था, उनसे अनुरोध है कि वे भी अपना कोरोना टेस्ट करवा लें.

IIT दिल्ली के रिसर्च में दावा

आईआईटी दिल्ली के कुसुम स्कूल ऑफ बायोलॉजिक साइंसेस के प्रोफेसर अशोक पटेल ने दावा किया है कि, टीकोप्लेनिन नाम की दवा कोरोना वायरस पर अन्य दवाओं की अपेक्षा 10 गुना ज्यादा असरदार है. प्रोफेसर पटेल ने बताया कि, टीकोप्लेनिन नाम की एक ग्लायकोपेप्टाइड ऐंटीबॉयोटिक दवा से कोरोना वायरस के इलाज में उम्मीद जागी है. उनके मुताबिक जब बाकी दावाओं की तुलना जब टीकोप्लेनिन के असर से की गई. तो यह 10 गुना ज्यादा असरदार साबित हुई.

देखिए मेडिकल बुलेटिन …