दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण का असर पहले की तुलना में कम तो हुआ, लेकिन आज भी हजारों की संख्या में रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. दिवाली के बाद कोरोना संक्रमण का मामला एक बार फिर तेजी से बढ़ा रहा है. एक दिन में 46 हजार नए केस सामने आए हैं. वहीं 24 घंटे में 584 लोगों की जान भी गई है. हालांकि अच्छी बात ये भी है कि 44 हजार से अधिक मरीज ठीक भी हुए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 90 लाख 4 हजार हो गई हैं. इनमें से अब तक एक लाख 32 हजार 202 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कुल एक्टिव केस चार लाख 43 हजार पर आ गई है. पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या 491 बढ़ गई. अब तक कुल 84 लाख 28 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 44,807 मरीज कोरोना से ठीक हुए.

सबसे ज्यादा एक्टिव केस

एक्टिव केस मामले में अभी महाराष्ट्र सबसे आगे है. लेकिन दिल्ली में भी बीते कुछ दिनों बड़ी संख्या में संक्रमण के मामले भी सामने आए हैं. दिल्ली कोरोना की स्थिति एक बार फिर से भयावह होती जा रही है. जानकारी के मुताबिक दुनिया भारत कोरोना केस मामले में दूसरे नंबर पर है, जबकि मौत के मामले में पाँचवें नंबर.

मृत्यु दर और रिकवरी रेट

भारत में मृत्यु दर में गिरावट आई है, वहीं रिकवरी रेट का प्रतिशत ज्यादा है. यह कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे तमाम प्रयासों का नतीजा है कि हालात पहले से काफी बेहतर है. फिलहाल महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में कोरोना वायरस के एक्टिव केस ज्यादा हैं.  राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही भारत में रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रहा है. फिलहाल देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.47 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 93.58 फीसदी है. एक्टिव केस 5 फीसदी से भी कम है.