रायपुर। मेडिकल बुलेटिन में आज कोरोना वायरस के आँकड़े, वैष्णो देवी मंदिर में संक्रमण, महंत नृत्यगोपाल दास की स्थिति, दिल्ली में बढ़ते मरीज, ठेले पर शव जैसी ख़बरें शामिल हैं. पढ़िए पूरी ख़बर.

रिकॉर्ड 67 हजार नए मामले

भारत में कोरोना संक्रमण तमाम उपायों के बाद भी नहीं रुक रहा है. वायरल का फैलाव हर स्तर पर देखने को मिल रहा है. लगातार लोग कोरोना की चपेट में आते जा रहा हैं. रोजाना संक्रमितों की संख्या कई गुना तक बढ़ रही है. एक दिन में रिकार्ड 67 हजार नए मामले सामने आए हैं. वहीं 942 लोगों की मौत 24 घंटे में हुई है. ताजा आँकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 23 लाख 96 हजार 637 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 47,033 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6 लाख 53 एक्टिव केस हैं और 16 लाख 95 हजार लोग ठीक भी हुए हैं.

वैष्णो देवी मंदिर में संक्रमण

जम्मू स्थित माता वैष्णो देवी की मंदिर में परिसर में कोरोना संक्रमण का फैलाव हो चुका है. अब मंदिर भवन में 8 और पुजारी कोरोना संक्रमित मिले हैं. अब यहां कुल 12 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. ऐसे हालात में वैष्णो देवी यात्रा पर संशय पैदा हो गया है. वैष्णो देवी के भवन पर मंगलवार को तीन भजन गायक और एक जवान के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. इसके बाद बुधवार को दो कथा पुजारी और छह अन्य पुजारी पॉजिटिव पाए गए. इन्हें सभी को आइसोलेशन वार्ड में रेफर कर दिया गया है. बता दें कि यहाँ 16 अगस्त यात्रा की शुरुआत हो रही थी.

महंत नृत्यगोपाल दास की स्थिति

राम जन्मभूमि न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. उनकी हालत अभी स्थिर है. दरअसल, नृत्यगोपाल दास को बुधवार को हल्की खांसी और बुखार था. ऐसे में गुरुवार को सुबह उन्हें सांस में तकलीफ हुई तब डॉक्टरों को दिखाया गया. इसके बाद उनकी कोरोना की जांच हुई. कोरोना पॉजिटिव आते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुग्राम में मेदांता में उनका इलाज चल रहा है.

ठेले पर शव

आँध्रप्रदेश से एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहाँ पर कोरोना मरीज की मौत के बाद उसके शव को ठेले पर लादकर अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया. मामला गुंटूर के बापटला इलाके का है. इस मामले के सामने के बाद स्थानीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है. हालांकि इसमें यह बात भी सामने आई थी कि मृतक के परिवार वालों को सूचना दी गई थी लेकिन परिजन नहीं आए थे.

13 दिन में 13 प्रतिशत मरीज 

दिल्ली के अस्पतालों में एक बार फिर कोरोना मरीज़ों की संख्या बढ़ती हुई नजर आ रही है. सरकारी आंकड़ों का आकलन करें तो दिल्ली में अगस्त की शुरुआत के साथ ही कोरोना का इलाज कर रहे सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना वायरस की चपेट में आए मरीज़ो की संख्या धीरे-धीरे रफ़्तार पकड़ रही है. दिल्ली के अस्पतालों में पिछले 12 दिन में करीब 13% कोरोना मरीज बढ़ गए हैं. 1 अगस्त को दिल्ली सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राजधानी में कोरोना का इलाज कर रहे तमाम अस्पतालों (सरकारी और प्राइवेट) में कुल 2970 मरीज़ भर्ती थे. वहीं, 12 अगस्त को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़ अस्पतालों में भर्ती मरीज़ों की संख्या बढ़कर 3351 हो गयी है. यानी 12 दिनों में पहले के मुकाबले 12.83 फीसदी मरीज बढ़े हैं.