रायपुर। कोरोना वायरस पूरी दुनिया में कहर बरपा रही है. संक्रमण इस तेजी फैल रहा है कि अब हर दिन आँकड़ें टूट रहे हैं, नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. टूटते बनते रिकॉर्ड के बीच दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों का आँकड़ा 1 करोड़ पहुँच गया है, जबकि संक्रमण से 5 लाख लोगों की मौत हो गई है.

कोरोना का संक्रमण की रफ्तार अब कई गुना तक बढ़ गई है. अब रोजाना डेढ़ लाख से अधिक मामले में दुनिया भर सामने आ रहे हैं. सर्वाधिक मामला वर्तमान में ब्राजील में सामने आ रहे हैं, इसके बाद अमेरिका में सर्वाधिक केस आ रहे हैं. ब्राजील में एक दिन में 45 हजार से अधिक केस सामने आए हैं, वहीं अमेरिका में रोजाना जहाँ 20 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं, तो भारत में रोजाना 15 हजार से अधिक केस सामने आ रहे हैं.

जानिए दुनिया भर में अभी क्या हैं आँकड़ें-

पूरी दुनिया में सर्वाधिक देशों की सूची में अमेरिका अभी पहले नंबर है. अमेरिका में अब तक 25 लाख से अधिक लोग संक्रमित मिल चुके हैं, जबकि 1 लाख 27 हजार से अधिक लोगों की जान चुकी है. वहीं दूसरे नंबर पर ब्राजील है. ब्राजील में मौत का आँकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. ब्राजील में पिछले 24 घंटों में 46 हजार से ज्यादा नए मामले आए, जबकि 1055 लोगों की मौत हुई.

ये हैं वो टॉप टेन 10 देश, जहाँ आएं सबसे ज्यादा केस

  • अमेरिका:   केस- 25,52,956; मौतें- 1,27,640

  • ब्राजील:      केस- 12,80,054; मौतें- 56,109

  • रूस:          केस- 6,20,794; मौतें- 8,781

  • भारत:        केस- 5,09,446; मौतें- 15,689

  • यूके:           केस- 3,09,360; मौतें- 43,414

  • स्पेन:          केस- 2,94,985; मौतें- 28,338

  • पेरू:           केस- 2,72,36; मौतें- 8,939

  • चिली:         केस- 2,63,360; मौतें- 5,068

  • इटली:        केस- 2,39,961; मौतें- 34,708

  • ईरान:        केस- 2,17,724; मौतें- 10,239

    11 देशों में दो लाख से ज्यादा केस

    ब्राजील, रूस, स्पेन, यूके, इटली, भारत, पेरू, चिली, इटली, ईरान और मैक्सिको में कोरोना मामलों की संख्या दो लाख पार हो चुकी है. वहीं पाकिस्तान, तुर्की और जर्मनी में भी 1 लाख 90 हजार से ज्यादा मामले आए हैं. भारत दुनिया में सबसे ज्यादा केस के मामले में चौथे नंबर पर है, जबकि सबसे ज्यादा मौत के सूची में आठवें नंबर पर है.