रायपुर। मेडिकल बुलेटिन में आज कोरोना के आँकड़े, शिबू सोरेन मेदांता में भर्ती, प्रकाश बादल के परिवार पर कोरोना संकट, बिहार में 25 डॉक्टरों की मौत, कैबिनेट मंत्री संक्रमित, 24 घंटे में 16 मौत, छत्तीसगढ़ में रफ्तार तेज जैसी ख़बरें शामिल है. पूरी ख़बर नीचे लिंक क्लिक कर चंद मिनट में देखिए.
भारत में कोरोना का प्रभाव
भारत में कोरोना का प्रभाव बेहद खतरनाक होते जा रहा है. रोजाना 60 हजार से अधिक केस सामने आ रहे हैं. लॉकडाउन खुलने के बाद से ही संक्रमण का दायरा बड़ी तेजी के साथ बढ़ा है. 24 घंटे में एक बार फिर 61 हजार नए केस सामने आए हैं, वहीं 8 सौ 48 लोगों की जान गई है. आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 31 लाख 67 हजार 323 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 58,390 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 7 लाख 4 हजार हो गई और 24 लाख लोग ठीक हो चुके हैं.
मेदांता में किए गए भर्ती
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है. उन्हें रांची स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि उनके फेफड़ों में संक्रमण हुआ है. सोरेन के इलाज के लिए एक पुलिसकर्मी नए प्लाजमा डोनेट किया है. आपको बता दें कि पिछले दिनों शिबू सोरेन व उनकी पत्नी रूपी सोरेन कोरोना संक्रमित पाये गये थे.
पूर्व CM प्रकाश बादल क्वारंटाइन
शिरोमणी अकाली दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर सिंह बादल और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल की सुरक्षा में तैनात 19 पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद तीन नेताओं ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, बठिंडा स्थित पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का आवास माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है. वहीं, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल अपने बच्चों के साथ चंडीगढ़ चले गए हैं और वहां पर वह एकांतवास में हैं.
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा संक्रमित
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बाद कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. राज्य के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने खुद कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी. मूलचंद शर्मा ने कहा कि पिछले सप्ताह में जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं वे आइसोलेट हो जाएं और अपना कोरोना टेस्ट करवा लें. बता दें कि हरियाणा के कई नेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इससे पहले सीएम मनोहर लाल खट्टर और विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता करोना पॉजिटिव हो गए थे.
कोरोना से 25 डॉक्टरों की मौत
बिहार में कोरोना वायरस का असर आम लोगों के साथ-साथ डॉक्टरों पर भी खूब हुआ है. जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमण से अब तक 25 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है. इसमें कुछ डॉक्टर पटना एम्स के भी हैं. अब इस मामले को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने एक आंकड़ा जारी कर मांग की है कि सरकार मृतक डॉक्टरों के परिवार वालों की आर्थिक सहायता करे.
24 घंटे में कोरोना से 16 की मौत
उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में सोमवार को कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें हुईं. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना से 16 लोगों की मौत हुई. इस आंकड़ें ने स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा दिया है. इसी बीच रात में ही कानपुर के डीएम डॉक्टर ब्रह्मदेव राम तिवारी का सरकार ने ट्रांसफर कर दिया. बताया जा रहा है कोरोना के बढ़ते मामलों को रोक पाने में विफल रहने के कारण ही डीएम का ट्रांसफर किया गया है. यूपी सरकार ने अनिल तिवारी को कानपुर का नया डीएम बनाया है.
छत्तीसगढ़ में आँकड़ा 22 हजार के पार
प्रदेश में सोमवार देर रात कोरोना के 322 नए मरीजों की पहचान की गई. वहीं 3 और मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके साथ ही कल दिन भऱ में कुल 1077 संक्रमित मिले और कुल 9 मरीजों ने आज दम तोड़ दिया. नए मरीजों के साथ प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़कर 22054 हो गया है, जिनमें अब तक कुल 13424 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 8424 मरीज सक्रिय हैं. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 206 हो गई है.
देखिए मेडिकल बुलेटिन
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=t5QpfpDuCHY[/embedyt]