नई दिल्ली। भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,79,723 नए मामले सामने आए, जो पिछले दिन से 12.5 प्रतिशत ज्यादा है. ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने साझा किए. मंत्रालय ने कहा कि एक दिन में 146 लोगों की मौत हुई, जिससे देशभर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 83 हजार 936 हो गई है. कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 7,23,619 हो गए हैं, जिससे देश में कुल पॉजिटिव मामलों की दर 1.66 प्रतिशत हो गई है.
दिल्ली में रविवार को मिले कोरोना के 22 हजार से अधिक मामले, 17 मौतें दर्ज, संक्रमण दर 23 फीसदी
इस बीच, ओमिक्रॉन मामले की संख्या बढ़कर 4,033 हो गई है, जिनमें से 1,552 को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. मंत्रालय के अनुसार, अब तक कुल 27 राज्यों ने नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों की सूचना दी है. बीते 24 घंटों में 46,569 संक्रमितों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,45,00,172 हो गई है. इसी के साथ भारत की रिकवरी दर 96.62 प्रतिशत हो गई है. देशभर में कुल 13,52,717 कोरोना टेस्ट किए गए, जो कुल मिलाकर 69.15 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं. बीते 24 घंटों में 29 लाख से ज्यादा वैक्सीन खुराक देने के साथ ही भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज सोमवार सुबह 151.94 करोड़ तक पहुंच गया.
दिल्ली में रविवार को मिले कोरोना के 22 हजार से अधिक मामले
दिल्ली में कोरोना हर दिन नए रिकॉर्ड तोड़ रहा है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोविड केस 22 हजार के पार दर्ज किए गए हैं, वहीं 17 मरीजों की मृत्यु भी हुई है. दिल्ली स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 22,751 नए कोरोना मामले मिले हैं. जबकि पॉजिटिविटी रेट 23.53% पर पहुंच गया है. राजधानी में 1 मई के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा नए मामले मिले हैं. 7 मई के बाद सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट हो गया है. पिछले 24 घंटों में 17 मरीजों की मौत हुई, 16 जून के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं. दिल्ली में आज आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यानी डीडीएमए (DDMA) की बैठक भी होने जा रही है, जिसमें कुछ अतिरिक्त पाबंदियों का ऐलान हो सकता है.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें