दिलशाद अहमद, अंबिकापुर.  कोरोना की वैश्विक महामारी के बीच स्वच्छता अभियान को अनवरत जारी रखने वाली कोरोना योद्धा व दीदियों का आज सम्मान किया गया. नगर पालिका अध्यक्ष के.के अग्रवाल ने सभी को एक-एक साड़ी सेट, ग्लब्स, टोपी, मास्क और मिठाई का डब्बा देकर सम्मानित किया. अग्रवाल ने कहा कि किसी प्रकार की दिक्कत या समस्या हो तो सीधे उन्हें अवगत कराए. इस महामारी में आपके कार्य वास्तव में ईश्वरीय कार्य है. एक ओर लोग भय में लॉकडाउन है, घरों पर है, ऐसे में आप लोग घर-परिवार व बच्चों को छोड़कर सेवा के जज्बे के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है.

इस दौरान नपा उपाध्यक्ष रितेश गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि सुनील अग्रवाल, प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवेश गोयल, पीआईसी सदस्य वीरेंद्र बंसल, गैबी नाथ साहू, संजय डोसी व मुख्य नगर पालिका अधिकारी दीपक एक्का, उप अभियंता आलोक चक्रधारी, अर्चना गुप्ता, मोनिका प्रसाद सहित स्वछता दीदी उपस्थित थी.

गौरतलब है कि इसके पूर्व भी नगर पालिका प्रबन्धन के द्वारा स्वच्छता श्रृंगार के तहत दीदियों को साड़ी सेट, ग्लब्स, टोपी, मास्क, जूते व मोजे दिए गए थे. नपा अध्यक्ष अग्रवाल ने बताया कि नपा के स्वच्छता कर्मचारियों व कमांडो टीम को भी अध्यक्ष निधि से जूते,मोजे,लोवर,टी शर्ट,मास्क व गम बूट प्रदान किये जाने के निर्देश दे दिए गए है. वहीं नगर के सभी वार्डों में पार्षदों के माध्यम से सेनेटाइजर का भी वितरण किया जा रहा है. अध्यक्ष अग्रवाल ने बल्क में सेनिटाइजर की आपूर्ति नगर पालिका में करा के निर्वाचित पार्षदों व सेवा दूतों के हाथों घर-घर भेजने की योजना की भी शुरुआत की है.