रायपुर. देश के सभी राज्य कोरोना महामारी से जंग लड़ रहे हैं. इसमें स्वास्थ्य विभाग और पुलिस जवान महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. अस्पतालों में डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टॉफ कोरोना संक्रमित का इलाज करने में दिन रात लगे हुए हैं. वहीं पुलिस देशभर में लागू लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने में जुटे हुए हैं. पुलिस जवानों की दिन और रात सड़क पर गुजर रही है.

इसी तरह की एक मार्मिक तस्वीर राजधानी रायपुर में देखने को मिली. यहां एएसपी (ISU) अमृता सोरी ध्रुव 7 माह की गर्भवती हैं. गर्भवती रहने के बाद भी वे लगातार ड्यूटी कर रही हैं. चौक-चौराहों पर लोगों को समझा रही है कि घर से बाहर नहीं निकलना है. मास्क जरूर पहना है. लोगों को सुरक्षित करने वे खुद तकलीफ उठा रही है. ताकि लोग कोरोना वायरस से संक्रमित न हो. आप सुरक्षित रहे, इसलिए वे सड़क पर है.

देखा जाए तो यही छत्तीसगढ़ के रियल हीरो है, जो अपनी जान की बाजी लगाकर नागरिकों को सुरक्षित रख रहे हैं. ये असल जीवन के हीरो पुलिस के जवान, डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ हैं, जो दिन-रात खुद की जान की फिक्र किये बगैर ड्यूटी में लगे हुए हैं.

सोरी की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें एक बुजुर्ग को मास्क पहने के लिए समझा रही है. इस दौरान उनके अन्य सहयोगी भी मौजूद थे. यह नजारा देखकर लोग उसकी सेवा भावना के कायल हो गए.