सत्यपाल सिंह,रायपुर। कोरोना संकट में भी जान जोखिम में डालकर शहर को साफ रखने का जिम्मा उठाने वाले सफाईकर्मियों को बोनस और इंक्रीमेंट मिल सकता है. इस पहल को लेकर रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है. महापौर ने कहा कि कोरोना से जंग में सफाईकर्मियों के कदम थमे नहीं है.

महापौर एजाज ढेबर ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत करते हुए कोरोना में सभी लोगों का कदम थम गए, लेकिन सफाईकर्मी लगातार अपने काम डटे है. काम से कोई भी पीछे नहीं हटा, जान जोखिम में डाल अपने काम को बखूबी निभाया है. संकट के समय में पहले से ज्यादा मेहनत करते दिख रहे हैं. इसलिए सफाई कर्मियों को बोनस और इंक्रीमेंट देने की पहल की गई है. सीएम को आवेदन भेजा गया है.

उन्होंने कहा कि नाले, सड़क से लेकर सभी जगह सफाईकर्मी लगातार सफाई कर रहे हैं. इसका कहीं न कहीं फायदा ये मिला की रायपुर में कोरोनो पॉजिटिव मरीज जरूर आए, लेकिन संक्रमण फैलने का मामला सामने नहीं आया. जिस वार्ड, कॉलोनी में कोरोना मरीज चिन्हाकित होते थे, वहां चाहे रात हो दिन या दोपहर हो, तत्काल राहत दल पहुंचकर अपने-अपने काम में लग जाते हैं. अपनी जान का डर सब को होता है, लेकिन यहां डर को बौना साबित करके दिखाया है.

निगम ने सफाई कर्मचारियों और उनके सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा है. उन्हें पूरा किट, मास्क, ग्लब्स, सेनेटाइजर, राशन और जरूरत की समाने दी गई है. जिससे उन्हें कोई खतरा न हो.