रायपुर। 1 जुलाई को चिकित्सक दिवस एवं सी.ए. दिवस के अवसर पर लायन्स क्लब रायपुर द्वारा चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर एवं शहर के गणमान्य चिकित्सकों एवं चार्टर्ड एकाउंटेंट्स का सम्मान किया गया। महाविद्यालय के व्याख्यान कक्ष क्रमांक 1 में आयोजित एक सादगीपूर्ण कार्यक्रम में संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ. एस.एल. आदिले, अधिष्ठाता चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर, डॉ. विष्णु दत्त, अम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विनित जैन और कोविड वायरोलॉजी लैब इंचार्ज प्रोफे. डॉ. निकिता शेरवानी का शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। वैश्विक महामारी कोविड-19 से जूझने में इन कोरोना वारीयर्स चिकित्सकों के उल्लेखनीय कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके अतुलनीय योगदान को रेखांकित किया गया। साथ ही शहर के प्रतिष्ठित चार्टर्ड एकाउन्टेंट्स नरेश कुमार अग्रवाल एवं सी.ए. आशुतोष श्रीवास्तव को भी सम्मानित किया गया। सम्मान अध्यक्ष लायन्स डॉ. विप्लव दत्ता एवं निवृत्तमान अध्यक्ष लायन धीरेन्द्र विरानी एवं पी.डी.जी. लायन मनहर शाह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर लायन्स क्लब रायपुर की ओर से चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के माईक्रोबायोलॉजी विभाग को पी.पी.ई. कीट्स एवं एन.-95 मास्क प्रदान किया गये। शहर के समाजसेवी अक्षय राज साहू जी द्वारा 200 पी.पी.ई. कीट्स, 500 एन.-95 मास्क एवं 100 फेस शील्ड्स जो कोरोना का ईलाज व जॉच करने वाले चिकित्सकों एवं कर्मचारियों के लिये आवश्यक हैं, दान स्वरूप प्रदान किये गये। इन सभी वस्तुओं की कीमत लगभग 2.70 लाख रू. है। इसके पूर्व भी लायन्स क्लब रायपुर द्वारा ये सामान प्रदान किये गये थे।
लायन्स क्लब रायपुर ने कोविड-19 की विषम परिस्थितियों में चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के लिये एक और नायाब सौगात की पेशकश की है। टाटीबंध रायपुर स्थित मोहन एवं भंसाली मैरीज पैलेस के 40 सर्वसुविधायुक्त वातानुकुलित हॉल व कमरे महाविद्यालय के चिकित्सकों, नर्सों एवं अन्य कर्मचारियों के लिये क्वारेन्टाईन सेंटर के रूप में उपयोग हेतु अपनी सहमति प्रदान की है। इस सम्बन्ध में कोषाध्यक्ष लायन धरम भंसाली एवं परिवार की ओर से एक सहमति पत्र संचालक चिकित्सा शिक्षा को प्रदान किया गया। इस क्वारेंटाईन सेंटर में 80 से 100 चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था है।
सचिव लायन डॉ. अरविन्द नेरल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी कि इस अवसर पर क्लब के चिकित्सकों एवं सी.ए. का भी सम्मान किया गया, ये हैं,- लायन पद्मश्री डॉ. ए.टी. दाबके, डॉ. पी.एस. गोधेजा, लायन डॉ. एस. के अहलूवालीया, लायन डॉ. के. जे. लाल, लायन डॉ. विप्लव दत्ता, लायन सी.ए. एन डी अग्रवाल, लायन डॉ. अरविन्द नेरल, लायन सी.ए. प्रमोद अरावालिया, लायनेस डॉ. कमल वर्मा, लायनेस डॉ. वर्षा मुंगुटवार, डॉ. स्मित श्रीवास्तव, डॉ. रूपम गहलोत, डॉ निजा मोंगा। डॉ. अरविन्द नेरल द्वारा रक्तदान पर बनाये गये एक प्रेरक वीडियो भी उपस्थित लोगों को दिखाया गया जिससे रक्तदान के लिये स्वैच्छिक रक्तदाताओं विशेषकर युवाओं को प्रोत्साहित किया जा सके। कार्यक्रम में रीजन चेयरमैन लायन ईश्वर अग्रवाल, जोन चेयरमेन लायन राजेश चौरसिया, लायनेस अध्यक्ष जयश्री शर्मा एवं सचिव वंदना ठाकुर, लायन के.के. नायक, लायन प्रकाश लुनावत, लायन जी.एस. राजपाल, लायन सीताराम डिडवानिया भी उपस्थित थे।