दिल्ली। कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है। इस वायरस ने पूरी दुनिया की चूलें हिला दी हैं। बुरी खबर ये है कि इसकी वजह से हमारी अर्थव्यवस्था भी तबाही की कगार पर पहुंच जाएगी।

विश्व बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कोरोना वायरस  भारतीय अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान पहुंचाएगी। इसके चलते देश की आर्थिक विकास दर में भारी गिरावट आएगी। विश्व बैंक ने कोविड-19 का दक्षिण एशिया की अर्थव्यवस्था पर प्रभाव नाम से जारी रिपोर्ट में कहा है कि 2019-20 में भारतीय अथव्यवस्था की वृद्धि दर घटकर पांच प्रतिशत रह जाएगी। इसके अलावा अर्थव्यवस्था की विकास दर में भी भारी गिरावट आएगी और यह घटकर 2.8 फीसदी रह जाएगी।

दरअसल, पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था कोरोना के चलते लड़खड़ा गई हैं। इसने लंबे अरसे से सुस्त पड़ी दुनियाभर की इकानमी का भट्ठा बैठा दिया है। इसके चलते सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया है जिसकी वजह से लोगों की आवाजाही रुक गई है और वस्तुओं की आपूर्ति प्रभावित हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक कोविड-19 की वजह से घरेलू आपूर्ति और मांग प्रभावित होने के चलते 2020-21 में आर्थिक विकास दर घटकर सिर्फ 2.8 प्रतिशत रह जाएगी।