दिल्ली। कोरोनावायरस का कहर पूरी दुनिया के सिर चढ़कर बोल रहा है। अब इसका असर विमान कंपनियों के कामकाज पर पड़ने वाला है। यही हाल रहा तो कई कंपनियां बंद होने की कगार पर पहुंच जाएंगी।
जानकारी के मुताबिक़ भारत की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो की दैनिक बुकिंग में 15 से 20 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। इसके चलते कंपनी के तिमाही नतीजों में भारी गिरावट की आशंका जताई जा रही है। इतना ही नहीं अटलांटा स्थित विमान कंपनी डेल्टा एयरलाइंस ने एक स्टेटमेंट में बताया कि वह अपनी कंपनी के बेड़े के 300 प्लेेेन को परिचालन से बाहर कर रही है। इसके साथ ही उड़ानों में 40 फीसदी की कटौती कर रही है।
दरअसल, अमेरिका ने ब्रिटेन और आयरलैंड समेत पूरे यूरोप के लिए पर्यटक वीजा फिलहाल निलंबित कर दिया है। इसी तरह, भारत सरकार ने भी विदेशी पर्यटकों के आने पर पाबंदी लगा रखी है। जिसके चलते विमान कंपनियों का कामकाज प्रभावित हो रहा है। माना जा रहा है कि अगर ये हालात रहे तो कई विमान कंपनियां बंद हो सकती हैं।