रायपुर। विदेश से आकर होम क्वारेंटाइन में न रहकर सावर्जनिक स्थानों पर घूमने वाले एक और युवक के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है.

बताया जा रहा है कि आरोपी युवक पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के वाल्फोर्ट सिटी भटगांव का रहने वाला है. आरोपी 13 मार्च को लंदन से रायपुर आया था. उसे 14 दिनों के लिए होम आइसोलेशन पर रहने के लिए कहा गया था. लेकिन वह होम आइसोलेशन पर न रहकर सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस को घूमता मिला. पुलिस ने युवक के खिलाफ IPC की धारा 188, 269 और 270 के तहत अपराध दर्ज किया है.

यह पहला मामला नहीं है जब विदेश से आकर स्वास्थ्य विभाग के आदेश का पालन नहीं करने वाले के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है. इसके पहले प्रदेश भर में तकरीबन दर्जन भर लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.

यह पहला मामला नहीं है जब विदेश से आकर स्वास्थ्य विभाग के आदेश का पालन नहीं करने वाले के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है. इसके पहले प्रदेश भर में तकरीबन दर्जन भर लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.

आपको बता दें पुलिस ने जिन दर्जन भर लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है उनमें वे लोग भी शामिल हैं जिनमें बाद में कोरोना संक्रमित पाए गए और अब उनका रायपुर एम्स में इलाज चल रहा है.