रायपुर/दिल्ली। कोरोना महामारी ने विश्व के अंदर घोर संकट को पैदा कर दिया है. इस वक़्त पूरी दुनिया में वित्तीय संकट की स्थिति है. इन हालातों के बीच आज भारतीय रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर ने प्रेसवार्ता कर आर्थिक स्थिति की जानकारी दी. गवर्नर शशिकांत दास ने कहा कि कोरोना संकट के चलते दुनिया में बड़ी मंदी के आसार दिख रहे हैं. दुनिया को 9 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान हो सकता है.
उन्होंने कहा कि वित्तीय व्यवस्था पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. देश का बैंकिंग सिस्टम पूरी तरह काम कर रहा है. 91 प्रतिशत एटीएम काम कर रहे हैं. दुनिया भर के शेयर बाजारों में गिरावट आयी है. हमारी कोशिश है कि वित्तीय नुकसान को कम किया जाए. मंदी के अनुमान के बीच भारत की जीडीपी 1.9% प्रतिशत रहने का अनुमान है. भारत के हालात दूसरे देशों के मुकाबले बेहतर हैं.
गवर्नर शशिकांत दास जो बड़ी बातें कही वो पढ़िए-
-
दुनिया को 9 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान होने की आशंका !
-
दुनियाभर के बाज़ार गिरे हुए हैं.
-
दुनिया में बड़ी मंदी के आसार दिख रहे हैं.
-
जी-20 के देशों में भारत की हालत बेहतर.
-
देश में वित्तीय स्थिति बिगड़ी है.
-
वित्तीय नुकसान कम करने की कोशिश कर रहे हैं.
-
ऑटोमोबाइल सेक्टर में गिरावट आई है.
-
कच्चे तेल के दाम लगातार गिर रहे हैं.
-
कोरोना संकट से निपटन की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
-
मुश्किल वक़्त में हमारे पास उम्मीद कायम है.
-
हमारे पास पर्याप्त अनाज का भंडार है.