रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को रात 8 बजे प्रदेशवासियों को संबोधित किया. उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से लिए गए फैसले के मुताबिक स्पष्ट किया कि छत्तीसगढ़ में भी लॉकडाउन जारी रहेगा. उन्होंने जनता से से कहा कि जिस तरह से पहले चरण के लॉकडाउन का आप सभी ने सयम और नियंत्रण के साथ पालन किया है, उसी तरह से आगे भी आप सभी दूसरे चरण के लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करिएगा. आप सभी की तरफ से जो सहयोग मिला है, मिल रहा है उसके लिए मैं आपका आभारी हूँ. अन्य राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर नियंत्रण की स्थिति है.
मजदूर चिंता न करें
वहीं उन्होंने छत्तीसगढ़ में फंसे अन्य प्रदेश के मजदूरों और दूसरे प्रदेशों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों से कहा कि वे किसी भी बात की चिंता न करें. सरकार की तरफ उन्हें हर संभव मदद दिया जा रहा है. आगे भी पूरी मदद करेंगे. अभी सबसे ज्यादा जरूरी है कि खुद को सुरक्षित रखे. जीवन को बचाकर रखे. जीवन तो आगे सबकुछ है. हमने आपको पूर्ण भरोसा दिलाते हैं कि किसी को भी भूखा रहने नहीं दिया जाएगा. सरकार के तमाम अमला आप लोगों की मदद के लिए लगातार कार्यरत् हैं.
एक महीने का राशन निःशुल्क
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार की ओर से 56 लाख राशनकार्डधारी परिवारों को निःशुल्क दो महीने का राशन दिया जा रहा है. वहीं जिनके पास राशनकार्ड नहीं है उन्हें भी एक महीने का राशन निःशुल्क दिया जाएगा. उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है.
21 अप्रैल को समीक्षा
मुख्ममंत्री ने कहा कि 21 अप्रैल को समीक्षा करेंगे. समीक्षा के बाद परिस्थिति अनुसार आगे क्या करना इस पर निर्णय लेंगे. यह देखेंगे कि जिन जिलों में कोरोना को लेकर पूरी तरह से नियंत्रण हैं, उन जिलों में छूट दी जाएगी. फिलहाल भारत सरकार की ओर से गाइड लाइन जारी किया गया है उसका हम सभी को कड़ाई से पालन करना है.
देखिए वीडियो