रायपुर। भारत के कई राज्यों में कोरोना वायरस का संक्रमण भयावह स्थिति में पहुँच चुका है. छत्तीसगढ़ में भी कोरोना का संक्रमण है. इसके चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. फिलहाल कोरोना का संकटकाल चल रहा है. इस विकट घड़ी में छत्तीसगढ़ की प्रथम नागरिक राज्यपाल अनुसुईया उइके कल 10 अप्रैल को अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगी. उन्होंने कहा है कि यह घड़ी उत्सव का नहीं, बल्कि मानव सेवा के लिए है. इस वक्त देश के प्रत्येक नागरिक की यह जिम्मेदारी है कि वे सामाजिक दूरी का कड़ाई से पालन करे, संक्रमण को फैलने से रोके, पीड़ित लोगों की मदद करें.

राज्यपाल उइके 10 अप्रैल को अपने जन्मदिन के मौके पर सादगीपूर्ण तरीके से सभी का अभिवादन, शुभकामनाएं स्वीकार करेंगी. उन्होंने किसी भी तरह के कोई भी आयोजन नहीं करने के निर्देश भी दिए हैं.