रायपुर। कोरोना लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों और विद्यार्थियों की जल्द ही राज्य में वापसी होगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर चर्चा की और उन्हें श्रमिकों और विद्यार्थियों की समस्याओं से अवगत कराया है.

चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आश्वस्त किया है कि राज्य सरकार से इस आशय का विधिवत प्रस्ताव मिलने पर त्वरित निर्णय लिया जाएगा. मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव आर.पी. मंडल द्वारा केंद्रीय गृह सचिव को इस संबंध में प्रस्ताव भेज दिया गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें आशा है अन्य राज्यों में लॉक डाउन के कारण उपजी परिस्थितियों के कारण कठिनाई में रह रहे सभी छत्तीसगढ़ वसियों की शीघ्र सकुशल वापसी होगी.

बता दें कि छत्तीसगढ़ से दूसरे राज्यों में पढ़ने गए कई छात्र-छात्राएं और कमाने खाने गए मजदूर लॉकडाउन की वजह से वहीं फंस गए है. वो बार-बार सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें वापस अपने प्रदेश लाया जाए. राज्य सरकार ने वापसी के लिए अमित शाह से बातचीत की है.