सुप्रिया पाण्डेय रायपुर। कोरोना संक्रमण का असर आम इंसानों के साथ अब भगवानों पर भी नजर आने लगा है. स्थिति को देखते हुए इस बार भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा नहीं निकालते हुए मंदिर परिसर में ही भ्रमण करेंगे.
राजधानी रायपुर में गायत्री नगर स्थित स्थित 20 वर्ष पुराने जगन्नाथ मंदिर के संचालन समिति अध्यक्ष पुरेन्द्र मिश्रा ने बताया कि जब से मंदिर का निर्माण हुआ है, तब से यहां छत्तीसगढ़ की राज्यपाल और मुख्यमंत्री द्वारा छेरा पहरा की रस्म निभाई जाती है. इस वर्ष भी हमने राज्यपाल अनुसुइया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सेमंदिर प्रांगण में होने वाली रथयात्रा में यह रस्म निभाए.
सरकार के नियम और कोरोना वायरस को देखते हुए भगवान बाहर भक्तों को दर्शन नहीं देंगे. पूजा-अर्चना भी मंदिर परिसर में करने का निर्णय लिया गया है. मंदिर में केवल 50 लोग ही शामिल होंगे, जिन्हें सरकार द्वारा अनुमति दी जाएगी. उन्होंने कहा की प्रयास करेंगे कि अन्य लोगों को भी मंदिर के अंदर में प्रवेश करने दिया जाए.