दिनेश शर्मा, सागर। मध्यप्रदेश में फिर कोरोना का संक्रमण फैल रहा है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में कोरोना के नए नए मरीज मिलने से लोगों में दहशत है। सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार चेतावनी और सावधानी बरतने की सलाह के बाद भी लोग नहीं चेत रहे हैं। बिना मास्क पहने घरों से निकलने और सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने से कोरोना का सक्रमण फिर बड़ रहा है। मध्यप्रदेश के सागर जिले में रविवार को कोरोना के 9 मरीजे मिले हैं।

मीडिया प्रभारी डा. उमेश पटेल ने बताया कि रविवार को जिले में 5 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जिनमें तीन महिलाएं व दो पुरुष शामिल हैं। इसके अलावा 4 लोगों में भी संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं। इन सभी मरीजों को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (बीएमसी) में भर्ती कराया गया है।

Read More : MP विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल से: गूंजेगा ओबीसी आरक्षण का मुद्दा, कांग्रेस विधायकदल ने बनाई सरकार को घेरने की रणनीति

भर्ती मरीजों के संक्रमित होने के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है। इन सभी मरीजों को बीएमसी के सामान्य वार्ड में भर्ती कराया गया था। हालत बिगडऩे पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है।

Read More : निजी अस्पताल में ऑपरेशन के कुछ ही समय बाद युवक की मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा