नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 81,484 नए मामले सामने आए और 1,095 लोगों की मौत हो गई. देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 63,94,069 हो गई है, जिसमें 9,42,217 सक्रिय मामले शामिल हैं.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, इलाज के बाद 53,52,078 मरीज ठीक हो चुके हैं. देश में अब तक संक्रमण से 99,773 लोगों की जान जा चुकी हैं.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 1 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 7,67,17,728 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10,97,947 सैंपल गुरुवार को टेस्ट किए गए.