स्पोर्ट्स डेस्क- कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है, और इसका असर खेलों के आयोजन पर लगातार पड़ रहा है। दुनियाभर के बड़े खेल के आयोजन या तो रद्द कर दिए जा रहे हैं या फिर उसकी तारीख बदल दी जा रही है. हर तरह के खेल आयोजनों पर इसका असर पूरे विश्व में देखने को मिल रहा है, भारत में जहां आईपीएल को अभी 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है, और ये कब होगा इस पर फैसला आना अभी बाकी है तो वहीं भारत-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज बीच में ही रोक दी गई, श्रीलंका दौरे से इंग्लैंड लौट चुका है, तो ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड सीरीज भी रद्द हो गई.
इतना ही नहीं फुटबॉल में यूएफा और कोपा अमेरिका कप टूर्नामेंट भी रद्द हो गया, और अब टेनिस का भी एक बड़ा टूर्नामेंट स्थगित कर दिया गया है, इसके आयोजन की तारीख बढ़ गई है.
दरअसल फ्रांस में होने वाले फ्रेंच ओपन को 4 महीने के लिए स्थगित कर दिया गया है। ये टूर्नामेंट पेरिस में 24 मई से 7 जून तक खेला जाना था जिसे अब 20 सितंबर से 4 अक्टूबर तक कर दिया गया है, इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच अब चार अक्टूबर को खेला जाएगा। गौर करने वाली बात ये है कि कोरोना वायरस के चलते टेनिस के सभी टूर्नामेंट 20 अप्रैल तक के लिए रद्द कर दिए गए हैं. फ्रेंच ओपन साल का दूसरा ग्रैंड स्लैम होता है लेकिन कोरोना वायरस की वजह से अब ये साल का आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट होगा.